• Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. प्रादेशिक
  4. 15 lakh rupees came to the farmer's Jan Dhan account in Maharashtra, know what is the matter
Written By
Last Modified: बुधवार, 9 फ़रवरी 2022 (17:43 IST)

जनधन खाते में आए 15 लाख रुपए, हैरान हुआ किसान, जानिए क्‍या है मामला...

जनधन खाते में आए 15 लाख रुपए, हैरान हुआ किसान, जानिए क्‍या है मामला... - 15 lakh rupees came to the farmer's Jan Dhan account in Maharashtra, know what is the matter
महाराष्‍ट्र से एक हैरान कर देने वाली घटना सामने आई है। यहां औरंगाबाद के एक किसान के जनधन अकाउंट में 15 लाख रुपए आ गए। उसने सोचा कि यह सरकार ने दिए हैं, लेकिन बाद में बैंक की ओर से एक नोटिस आया, जिसमें लिखा था कि यह राशि उसके अकाउंट में गलती से डाल दी गई है, इसलिए उसे वह राशि अब लौटानी पड़ेगी।

खबरों के अनुसार, यहां 17 अगस्त 2021 को एक किसान के जनधन अकाउंट में जब 15 लाख रुपए आ गए तो उसकी खुशी का ठिकाना ना रहा। किसान ने समझा कि उसे यह राशि सरकार ने भेजी है। इसके लिए उसने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को चिट्ठी लिखकर आभार भी व्यक्त किया।

इतना ही नहीं किसान ने उन रुपयों में से 9 लाख रुपए निकलवाकर अपने लिए एक घर बनवा लिया, लेकिन 5 महीने बाद बैंक की ओर से उसे एक नोटिस आया, जिसमें लिखा था कि यह राशि उसके अकाउंट में गलती से डाल दी गई है, इसलिए उसे वह राशि अब लौटानी पड़ेगी।
ये भी पढ़ें
Vivo T1 5G हुआ लांच, 5G प्रोसेसर के साथ मिलेंगे ये फीचर