गुरुवार, 28 नवंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. प्रादेशिक
  4. Ram devotees of Andhra Pradesh will gift a throne of 1 kg gold

आंध्रप्रदेश के रामभक्त रामलला को भेंट करेंगे 1 किलो सोने का सिंहासन

आंध्रप्रदेश के रामभक्त रामलला को भेंट करेंगे 1 किलो सोने का सिंहासन - Ram devotees of Andhra Pradesh will gift a throne of 1 kg gold
न कुछ मेरा, सब कुछ तेरा, तेरा तुझको अर्पण। संपूर्ण विश्व के आराध्य मर्यादा पुरुषोत्तम प्रभु श्री रामलला को भेंट स्वरूप जिसकी जो भी सामर्थ है वह अपने आराध्य को अर्पण करता रहा है। इसी परिपेक्ष्‍य में आंध्रप्रदेश के रामभक्त सी. श्रीनिवासन ने अपने रामलला को एक किलो सोने का सिंहासन और आठ किलो चांदी की चरण पादुका अर्पण की है।

श्रीनिवासन कांची शंकराचार्य का आशीर्वाद लेकर पदयात्रा पर रवाना हुए। यह देशव्यापी पदयात्रा हैदराबाद से शुरू होगी और 15 जनवरी को अयोध्या में पूरी होगी। 15 जनवरी को प्राण प्रतिष्ठा समारोह के पहले 200 रामभक्तों के साथ राम मंदिर ट्रस्ट को एक किलो सोने का सिंहासन और आठ किलो चांदी की चरण पादुका समर्पित की जाएगी।
इसके पूर्व भी श्रीनिवासन ने रामलला के भूमि पूजन पर भी पांच चांदी की ईंट रामलला को समर्पित की थी।

श्रीनिवासन ने बताया कि हमने रामजी के लिए आठ किलो चांदी की चरण पादुका बनवाकर उस पर एक किलो सोना लगवाकर चालीस दिनों तक सिर पर रखकर संपूर्ण अयोध्या की परिक्रमा की। उसके बाद देश के हर तीर्थ स्थान पर चरण पादुका के स्नान करने के उपरांत कई पीठाधीश्‍वरों व शंकराचार्यों ने इसका पूजन किया। अब 26 अक्टूबर से लेकर 15 जनवरी 2024 तक श्रीराम वन गमन मार्ग यात्रा कर रामलला को समर्पित करेंगे।
ये भी पढ़ें
नहीं मिली फैसले की प्रति, कतर में पूर्व नौसैनिको को सजा पर क्या एक्शन लेेेगा भारत