सोमवार, 23 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. प्रादेशिक
  4. Rajinikanth will not fight Lok Sabha polls
Written By
Last Updated : रविवार, 17 फ़रवरी 2019 (17:50 IST)

सुपरस्टार रजनीकांत का बड़ा फैसला, न चुनाव लड़ेंगे और न किसी पार्टी का समर्थन करेंगे

Rajinikanth। सुपरस्टार रजनीकांत नहीं लड़ेंगे लोकसभा चुनाव और न ही किसी पार्टी का समर्थन करेंगे - Rajinikanth will not fight Lok Sabha polls
चेन्नई। दक्षिण भारत के सुपरस्टार रजनीकांत ने रविवार को एक बड़ा फैसला लिया है। उन्होंने कहा कि वे कुछ ही महीनों जा रहे लोकसभा चुनाव 2019 में न तो चुनाव लड़ेंगे और न ही किसी पार्टी का समर्थन करेंगे। उल्लेखनीय है कि रजनीकांत ने राजनीतिक पार्टी बनाने से पहले अपना संगठन 'रजनी मक्कल मंड्रम' गठित किया है।
 
रजनीकांत ने तमिलनाडु की अवाम से कहा है कि वे उस पार्टी को अपना वोट दें, जो उनके (लोगों के) हिसाब से राज्य में जल संकट का स्थायी हल निकाल सकती है। मैं आगामी संसदीय चुनाव नहीं लड़ रहा हूं। हमारा लक्ष्य विधानसभा चुनाव है। मैं किसी का समर्थन नहीं कर रहा हूं और कोई भी राजनीतिक प्रचार के मकसद से मेरी तस्वीर या संगठन का झंडा इस्तेमाल नहीं करें। 
 
रजनीकांत ने स्पष्ट किया कि उनकी पार्टी  'रजनी मक्कल मंड्रम' आगामी संसदीय चुनाव में किसी भी राजनैतिक दल का समर्थन नहीं कर रही है। सूत्रों ने बताया कि अभिनेता ने अपने संगठन के जिला सचिवों से यहां अपने आवास में संक्षिप्त बातचीत की।
 
सोशल मीडिया पर साझा की गई तस्वीर में अभिनेता सफेद कुर्ता पहने हुए हैं और जिला सचिवों से बातचीत कर रहे हैं। बाद में वे एक समूह तस्वीर में भी उनके साथ दिखे। रजनीकांत ने 31 दिसंबर 2017 को रजनीति में आने का ऐलान किया था।

उन्होंने अपने प्रशंसकों से बात करते हुए कहा था कि उनकी गठित होने वाली पार्टी राज्य विधानसभा की सभी 234 सीटों पर चुनाव लड़ेगी। राज्य में अगला विधानसभा चुनाव 2021 में होना है।
ये भी पढ़ें
इस्लामिक स्टेट से संबंध होने के संदेह में तुर्की में चार विदे‍शी हिरासत में