• Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. प्रादेशिक
  4. Rajasthan unusual rainfall
Written By
Last Updated : शुक्रवार, 2 अगस्त 2019 (20:05 IST)

राजस्थान के कई हिस्सों में भारी बारिश, 13 जिलों में मूसलधार बारिश की चेतावनी

राजस्थान के कई हिस्सों में भारी बारिश, 13 जिलों में मूसलधार बारिश की चेतावनी - Rajasthan unusual rainfall
जयपुर। राजस्थान में पिछले 24 घंटे के दौरान कई स्थानों पर भारी बारिश, अजमेर के पुष्कर में मूसलधार और कुछ हिस्सों में हल्की से मध्यम बारिश दर्ज की गई।
 
मौसम विभाग ने आगामी 24 घंटे के दौरान अजमेर, बारां, भरतपुर, भीलवाड़ा, बूंदी, चित्तौड़गढ़, दौसा, जयपुर, झालावाड़, कोटा, सवाई माधोपुर, सीकर और टोंक में मूसलधार बारिश की चेतावनी जारी की है वहीं अलवर, बांसवाड़ा, धोलपुर, डूंगरपुर सहित 16 जिलों में भारी बारिश की भी चेतावनी जारी की है।
 
विभाग के प्रवक्ता ने बताया कि पिछले 24 घंटों के दौरान अजमेर के पुष्कर में 13 सेंटीमीटर, अजमेर में 11 सेंटीमीटर, अजमेर तहसील में 10 सेंटीमीटर, बीकानेर तहसील में 9 सेंटीमीटर, बीकानेर में 9 सेंटीमीटर, टोंक के टोडारायसिंह में 8 सेंटीमीटर, सिरोही के माउंट आबू तहसील में 8 सेंटीमीटर, जयपुर के सांगानेर तहसील में 7 सेंटीमीटर तक बारिश दर्ज की गई।
 
उन्होंने बताया कि शुक्रवार सुबह से शाम तक चूरू में 14.4 मिलीमीटर, बीकानेर में 1 मिलीमीटर, डबोक हवाई अड्डे में 0.5 मिलीमीटर और जयपुर में बूंदाबांदी दर्ज की गई।  (भाषा)
(सांकेतिक चित्र)
ये भी पढ़ें
मुख्यमंत्री कमलनाथ की अपील, उन्नाव कांड की पीड़िता और मां एमपी में आकर बस जाएं