गुरुवार, 26 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. प्रादेशिक
  4. Rajasthan priest burnt alive
Written By
Last Updated : शुक्रवार, 9 अक्टूबर 2020 (15:29 IST)

राजस्थान के करौली जिले में पुजारी को जिंदा जलाया, एक गिरफ्तार

राजस्थान के करौली जिले में पुजारी को जिंदा जलाया, एक गिरफ्तार - Rajasthan priest burnt alive
जयपुर। राजस्थान में करौली जिले के सपोटरा क्षेत्र के बूकना गांव में एक मंदिर के पुजारी की जलाकर हत्या के मामले में मुख्य आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है।
 
करौली पुलिस अधीक्षक मृदुल कच्छावा के अनुसार इस मामले के मुख्य आरोपी कैलाश मीणा को गुरुवार देर रात गिरफ्तार कर लिया गया हैं। पुलिस को अन्य आरोपियों के बारे में भी अहम सुराग मिले हैं और उन्हें भी शीघ्र गिरफ्तार कर लिया जाएगा। आरोपियों को पकड़ने के लिए पुलिस की विभिन्न टीमें भेजी गई हैं।
 
उन्होंने बताया कि इस मामले में पहले दंड संहिता की धारा 307 में मामला दर्ज किया गया था, लेकिन अब पुजारी की कल शाम को जयपुर के सवाई मान सिंह अस्पताल में मौत हो जाने के बाद इसे 302 में दर्ज किया गया हैं।
 
उल्लेखनीय है कि मंदिर की जमीन को बुधवार को गांव के राधागोपाल मंदिर के पुजारी बाबूलाल वैष्णव को जलाकर हत्या करने के प्रयास का मामला सामने आया था। आग में गंभीर रूप से झुलसे पुजारी को इलाज के लिए जयपुर के एसएमएस अस्पताल लाया गया, लेकिन गुरुवार शाम को पुजारी ने दम तोड़ दिया। (वार्ता)
 
ये भी पढ़ें
कोरोनावायरस live Updates : 11 राज्यों में बढ़े कोरोना के एक्टिव मामले, 25 में आई कमी