बुधवार, 9 अप्रैल 2025
  • Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. समाचार
  3. प्रादेशिक
  4. Raisen
Written By
Last Modified: शुक्रवार, 9 जून 2017 (14:21 IST)

रायसेन में कर्ज से परेशान किसान ने की आत्महत्या

Raisen
रायसेन। मध्यप्रदेश के रायसेन जिले में एक किसान ने जहरीला पदार्थ खाकर आत्महत्या कर ली। बताया जा रहा है कि किसान पर लाखों रुपए का कर्ज था।
 
रायसेन कोतवाली थाना प्रभारी अभय नेमा ने बताया कि सगोनिया गांव के किसान किशन मीणा (40) ने गुरुवार रात को आत्महत्या कर ली। पुलिस ने परिजन के बयान दर्ज किए हैं और मामले की जांच की जा रही है। मृतक का शव पोस्टमॉर्टम के लिए जिला अस्पताल लाया गया है, जहां उसका पोस्टमॉर्टम किया जा रहा है।
 
किसान के परिजन के अनुसार किसान पर लगभग 17 लाख रुपए का कर्ज था जिसे लेकर वह परेशान था। शुरुआती जानकारी के अनुसार मृतक पर एक निजी बैंक का साढे 10 लाख रुपए, बिजली के बिल के लगभग 2 लाख और स्थानीय साहूकार के 5 लाख रुपए की देनदारी थी। पुलिस ने मामले में प्रकरण दर्ज कर लिया है। (वार्ता)
ये भी पढ़ें
SCO समिट में मोदी बोले- आतंकवाद सबसे बड़ा दुश्मन...