शुक्रवार, 27 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. समाचार
  3. प्रादेशिक
  4. protest on death of student
Written By अवनीश कुमार
Last Updated :कानपुर , गुरुवार, 5 अप्रैल 2018 (08:46 IST)

छात्रा की मौत पर कानपुर में बवाल, दरोगा गिरफ्तार

छात्रा की मौत पर कानपुर में बवाल, दरोगा गिरफ्तार - protest on death of student
कानपुर। उत्तर प्रदेश के कानपुर जनपद में बीसीए में पढ़ने वाली छात्रा एश्वर्या की मौत के मामले में दबाव बनाने वाले दरोगा व एचओडी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। मामले में फरार एक अन्य आरोपी छात्र पर एसएसपी ने 10 हजार का इनाम घोषित कर दिया है। पकड़े गए दरोगा, एचओडी व एक आरोपी छात्र को जेल भेज दिया गया है।
 
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अखिलेश कुमार मीणा ने बताया कि दरोगा अजय मिश्रा व एचओडी ममता तिवारी के साथ आरोपी छात्र अनिकेत दीक्षित पर मुकदमा दर्ज करते हुए जेल भेजा जा रहा है। दरोगा के खिलाफ विभागीय जांच सहित प्रकरण की जांच पुलिस उपाधीक्षक कर्नलगंज मनोज गुप्ता को सौंपी गई है। जांच के आधार पर दोषियों पर धारा बढ़ाई जाएगी। वहीं फरार अनिकेत पांडेय पर 10 हजार का इनाम घोषित किया गया।
 
गौरतलब है कि आदर्श नगर में रहने वाले दन्त चिकित्सक दिनेश चन्द्र शर्मा की बेटी एश्वर्या ने दो दिन पूर्व छेड़छाड़ के चलते फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली थी। मामले में आरोपी छात्रों पर कार्यवाही न करते हुए चौकी इंचार्ज अजय मिश्रा व एचओडी ममता तिवारी ने छात्रा पर शिकायत वापस लेने का दबाव बनाए जाने की बात सामने आई।
 
परिजनों के मुताबिक मानसिक रूप से दरोगा व एचओडी द्वारा बेटी को शिकायत वापस लेने के लिए प्रताड़ित किया गया। यही नहीं बदनामी व अन्य तरीके से भविष्य खराब करने की भी बात कही गई। जिससे छात्रा पूरी तरह से टूट गई और उसने फांसी लगाकर आत्महत्या कर जैसा कदम उठा लिया।
 
इस मामले में शासन व डीजीपी ने गंभीरता से लेते हुए एडीजी व आईजी को बुधवार तलब कर लिया।छात्रा के फांसी प्रकरण के शासन स्तर पर तूल पकड़ते ही जनपद पुलिस हरकत में आई और मृतक छात्रा के परिजनों की तहरीर पर दोषी दरोगा व एचओडी को गिरफ्तार कर लिया। 
 
छात्रों ने निकाला कैंडल मार्च : विश्वविद्यालय के छात्र-छात्राओं ने मामले की लीपापोती करने वाले जिम्मेदार पुलिस कर्मियों को फांसी देने की मांग की। इसके साथ ही कैंडिल मार्च निकाल छात्रा की आत्मा की शांति के लिए दुआ की गई।