गुरुवार, 23 जनवरी 2025
  • Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. समाचार
  3. प्रादेशिक
  4. hardik patel khodal dham trust
Written By
Last Modified: बुधवार, 4 अप्रैल 2018 (16:16 IST)

हार्दिक पटेल पर अफवाह फैलाने का आरोप

हार्दिक पटेल पर अफवाह फैलाने का आरोप - hardik patel khodal dham trust
राजकोट। गुजरात में पाटीदार समुदाय की लेउवा उपजाति के सर्वोच्च धार्मिक संगठन खोड़लधाम ट्रस्ट के अध्यक्ष परेश गजेरा ने पाटीदार आरक्षण आंदोलन समिति (पास) के नेता हार्दिक पटेल पर झूठ और अफवाह फैलाने का आरोप लगाया है।
 
ज्ञातव्य है कि गत विधानसभा चुनाव में कांग्रेस का खुलेआम समर्थन करने वाले हार्दिक ने बयान दिया है कि खोड़लधाम ट्रस्ट के कई ट्रस्टी भाजपा-तरफी हो गए हैं, जिसके चलते इसके चेयरमैन नरेश पटेल क्षुब्ध हैं और उन्होंने इसी वजह से इस्तीफे की पेशकश भी की थी।
 
ट्रस्ट में दूसरे नंबर की हैसियत रखने वाले गजेरा ने बुधवार को कहा कि हार्दिक जो कह रहे हैं वह केवल झूठ और अफवाह है। वह ट्रस्ट के मामलों के बारे में झूठी अफवाह फैला रहे हैं। उन्होंने कहा कि ट्रस्ट एक गैर राजनीतिक तथा धार्मिक और सामाजिक संस्था है। इसका राजनीति से कोई लेना-देना नहीं।
 
गौरतलब है कि हार्दिक पाटीदार समुदाय की कड़वा उपजाति से आते हैं जिसका मुख्य धार्मिक ट्रस्ट उमियाधाम उत्तर गुजरात के ऊंझा में हैं। हालांकि उन्हें नरेश पटेल का करीबी माना जाता है। पटेल के पुत्र ने पिछले विधानसभा चुनाव में कांग्रेस के एक प्रत्याशी के पक्ष में खुलेआम प्रचार किया था। हालांकि उन्होंने इसके लिए उक्त नेता के साथ पारिवारिक संबंधों का हवाला दिया था। (वार्ता)
ये भी पढ़ें
अमेरिका-चीन की लड़ाई में भारतीय बाजार धराशायी