शुक्रवार, 29 नवंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. प्रादेशिक
  4. Prashant Kishore future plan
Written By
Last Modified: गुरुवार, 30 जनवरी 2020 (16:04 IST)

प्रशांत किशोर 11 फरवरी को बताएंगे अपना फ्यूचर प्लान

प्रशांत किशोर 11 फरवरी को बताएंगे अपना फ्यूचर प्लान - Prashant Kishore future plan
पटना। बुधवार को जनता दल (यू) से बर्खास्त प्रशांत किशोर ने बताया कि वे 11 फरवरी को अपनी भावी योजना का खुलासा करेंगे।
 
उन्होंने कहा कि 11 फरवरी को मैं अपनी भविष्य की योजनाओं के बारे में बताऊंगा। इससे पहले मैं किसी से कुछ नहीं कहूंगा। उल्लेखनीय है कि पार्टी विरोधी गतिवि‍धियों में लिप्त होने के आरोप के चलते बुधवार को पीके को जदयू से बर्खास्त कर दिया गया था।  
 
उल्लेखनीय है कि प्रशांत किशोर के बयानों से नाराज नीतीश ने कहा था कि अमित शाह के कहने पर मैंने प्रशांत किशोर को पार्टी में शामिल कराया था। अब अगर वे जाना चाहते हैं तो जा सकते हैं। नीतीश ने स्पष्ट किया था कि अगर उन्हें जदयू में रहना है तो पार्टी की नीति और सिद्धांतों के मुताबिक ही चलना पड़ेगा।
 
इसके साथ ही पार्टी से निकाले जाने के तुरंत बाद प्रशांत किशोर ने ट्वीट कर अपनी प्रतिक्रिया जाहिर की। उन्होंने लिखा- शुक्रिया नीतीश कुमार। मुख्यमंत्री की कुर्सी पर बने रहने के लिए मेरी आपको शुभकामनाएं हैं। भगवान आपका भला करें।
ये भी पढ़ें
दिल्ली विधानसभा चुनाव : भाजपा के 'चुनावी चाणक्य’ अमित शाह पलट देंगे बाजी ?