शुक्रवार, 4 अप्रैल 2025
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. प्रादेशिक
  4. Posters in UP on Kuldeep Singh Sanger
Written By अवनीश कुमार
Last Modified: शुक्रवार, 13 मार्च 2020 (14:43 IST)

उत्तर प्रदेश की बेटियां इनसे रहें सावधान...

Posters
लखनऊ। उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में नागरिकता संशोधन विधेयक (CAA) को लेकर हुए विरोध प्रदर्शन के दौरान हुई हिंसा के आरोपियों का बैनर-पोस्टर लगाने के मामले ने तूल पकड़ लिया है और देर रात सपा नेता आईपी सिंह ने पूर्व मंत्री और दुष्कर्म के आरोपी स्वामी चिन्मयानंद और पूर्व भाजपा विधायक कुलदीप सिंह सेंगर का पोस्टर लखनऊ के लोहिया पार्क चौराहे पर लगवा दिया है।
 
बैनर-पोस्टर में दोनों की फोटो भी लगी थी, जिस पर लिखा था कि ये हैं प्रदेश की बेटियों के आरोपित इनसे रहें सावधान। इसके अलावा बैनर में 'बेटियां रहें सावधान, सुरक्षित रहे हिन्दुस्तान' का नारा भी दिया गया है।
 
ट्विटर के माध्यम से आईपी सिंह ने कहा कि जब प्रदर्शनकारियों की कोई निजता नहीं है और उच्च न्यायालय और सर्वोच्च न्यायालय के आदेश के बाद भी योगी सरकार होर्डिंग नहीं हटा रही है तो ये लीजिए फिर। लोहिया चौराहे पर मैंने भी कुछ कोर्ट द्वारा नामित आरोपियों का पोस्टर जनहित में जारी कर दिया है, इनसे बेटियां सावधान रहें।
 
इसी के साथ उन्होंने यह भी कहा कि पूरे देश से मिले समर्थन के लिए मैं आप सभी का धन्यवाद देता हूं। मेरा इरादा सिर्फ सस्ती लोकप्रियता के लालच में अंधी हो चुकी सरकार को जगाने का था। हमारी प्राथमिकता किसान की समस्या होनी चाहिए, महिला सुरक्षा होनी चाहिए, युवाओं का रोजगार होना चाहिए, देश को स्टेट्समैन की जरूरत है।
 
हालांकि आईपी सिंह के पोस्टर वार के बाद राजनीतिक गलियारों में भूचाल सा आ गया है और कुछ लोग समाजवादी पार्टी के नेता आईपी सिंह की तारीफ कर रहे हैं तो कुछ लोग सिंह पर जमकर हमला भी बोल रहे हैं। पोस्टरबाजी को उनकी सस्ती लोकप्रियता बता रहे हैं। 
 
ये भी पढ़ें
Corona Virus Live Updates : मध्यप्रदेश में भी सभी स्कूल बंद, PM का गुजरात दौरा रद्द