शुक्रवार, 16 जनवरी 2026
  1. खबर-संसार
  2. समाचार
  3. प्रादेशिक
  4. Poster war in Uttarakhand
Written By
Last Modified: देहरादून , रविवार, 17 अप्रैल 2016 (10:22 IST)

उत्तराखंड में पोस्टर वार, 'भाजपा को चाहिए तीन बिकाऊ विधायक'

Poster war
देहरादून। उत्तराखंड में राष्ट्रपति शासन लगने के बाद भी राजनीतिक उठापटक थमने का नाम ही नहीं ले रही है। राज्य में अब भाजपा और कांग्रेस में पोस्टरवार शुरू हो गया है।
 
शनिवार को देहरादून में सड़क किनारे की दीवारों पर भाजपा के खिलाफ आक्रामक पोस्टर नजर आए। इन पोस्टरों में भाजपा राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह को कांग्रेस के नौ बागी बिधायकों के साथ दिखाया गया है।
 
विधायकों को काली भेड के रूप में दिखाते हुए अमित शाह को इनकी खरीद फरोख्त करने वाला बताया गया है। साथ ही हैडिंग दी गई है— भाजपा को सरकार बनाने के लिए चाहिए तीन बिकाऊ विधायक। 
 
खास बात यह है कि पोस्टरों पर प्रिंट लाइन नहीं है। साफ है कि गुमनाम पोस्टर के जरिए सियासत गरमाने की कोशिश की जा रही है।
 
इधर, भाजपा महानगर अध्यक्ष उमेश अग्रवाल ने इसे सरासर कांग्रेस की हरकत करार दिया है। अग्रवाल का कहना है कि बौखलाई कांग्रेस अब ओछी हरकत पर आ गई है। इसलिए नाम छुपाकर पीठ पर हमले किए जा रहे हैं।