अगले चुनाव तक 275 रुपए प्रति लीटर हो जाएगा पेट्रोल : अखिलेश यादव
लखनऊ। समाजवादी पार्टी (सपा) अध्यक्ष अखिलेश यादव ने पेट्रोल और डीजल की कीमतों में लगातार हो रही बढ़ोतरी को लेकर केंद्र सरकार पर निशाना साधते हुए शनिवार को कहा कि अगला चुनाव आने तक प्रति लीटर पेट्रोल की कीमत 275 रुपए हो जाएगी।
अखिलेश ने एक ट्वीट में बाकायदा इसका हिसाब समझाते हुए कहा, 'जनता कह रही है कि 80 पैसे प्रतिदिन या लगभग 24 रुपए महीने के हिसाब से पेट्रोल के दाम यूं ही बढ़ते रहे तो अगले जो चुनाव (नगरीय निकाय चुनाव) नवंबर-दिसंबर में होंगे, इस बीच 7 महीने में दाम लगभग 175 रुपए प्रति लीटर बढ़ जाएंगे। मतलब आज के 100 रुपए लीटर से बढ़कर पेट्रोल 275 रुपए प्रति लीटर हो जाएगा। ये है भाजपाई महंगाई का गणित!'
गौरतलब है कि उत्तर प्रदेश समेत 5 राज्यों में पिछले महीने विधानसभा चुनाव सम्पन्न होने के बाद से पेट्रोल और डीजल के दामों में लगातार वृद्धि हो रही है। शनिवार को पिछले 12 दिनों में 10वीं बार ईंधन की कीमतों में इजाफा दर्ज किया गया है।