सोमवार, 23 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. प्रादेशिक
  4. जम्मू-कश्मीर के राजौरी में नियंत्रण रेखा के पास पाकिस्तानी घुसपैठिया गिरफ्तार
Written By
Last Updated : शनिवार, 18 जुलाई 2020 (10:58 IST)

जम्मू-कश्मीर के राजौरी में नियंत्रण रेखा के पास पाकिस्तानी घुसपैठिया गिरफ्तार

Pakistani Intruder | जम्मू-कश्मीर के राजौरी में नियंत्रण रेखा के पास पाकिस्तानी घुसपैठिया गिरफ्तार
जम्मू। सेना ने जम्मू-कश्मीर के राजौरी जिले में नियंत्रण रेखा के पास एक पाकिस्तानी घुसपैठिए को गिरफ्तार किया है। एक अधिकारी ने शनिवार को बताया कि घुसपैठिए को नौशेरा सेक्टर में शुक्रवार रात सीमा के इस पार आते देखा गया जिसके बाद उसे तत्काल गिरफ्तार कर लिया गया। उन्होंने बताया कि व्यक्ति से पूछताछ की जा रही है।
इससे पहले भी पुंछ जिले के बालाकोट सेक्टर में नियंत्रण रेखा पार करते समय अब्दुल रहमान (28) नाम के व्यक्ति को 15 जुलाई को गिरफ्तार किया गया था। रहमान पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर के नकयाल गांव का रहने वाला है। (भाषा)
ये भी पढ़ें
कोरोनावायरस Live Updates : बिजनौर में एक दिन में कोरोना संक्रमण के 49 नए मामले