शुक्रवार, 27 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. प्रादेशिक
  4. Paid for designer decor in Kejriwals home, says conman Sukesh, seeks probe in renovation row
Written By
Last Updated : शनिवार, 6 मई 2023 (19:32 IST)

महाठग सुकेश चंद्रशेखर का सनसनीखेज खुलासा, LG को लिखे पत्र में कहा- CM केजरीवाल के घर के लिए फर्नीचर मैंने खरीदे

महाठग सुकेश चंद्रशेखर का सनसनीखेज खुलासा, LG को लिखे पत्र में कहा- CM केजरीवाल के घर के लिए फर्नीचर मैंने खरीदे - Paid for designer decor in Kejriwals home, says conman Sukesh, seeks probe in renovation row
  • व्हाट्‍सऐप के चैट का विवरण भेजा
  • सत्येन्द्र जैन ने किया था फर्नीचर का चयन 
  • वीके सक्सेना को भेजा नया पत्र
नई दिल्ली। arvind Kejriwals renovation row :  जेल में बंद सुकेश चंद्रशेखर (Sukesh Chandrasekhar) ने नया खुलासा किया है। शनिवार को दिल्ली के उपराज्यपाल वीके सक्सेना को एक नया पत्र भेजा है। पत्र में दावा किया है कि मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल (Arvind Kejriwal) के घर में मौजूद भव्य साज-सज्जा के लिए उन्होंने पैसे दिए थे।
 
मंडोली जेल में बंद सुकेश ने पत्र में दावा किया कि उन्होंने व्यक्तिगत रूप से भव्य साज-सज्जा के लिए भुगतान किया था और आरोप लगाया कि जेल में बंद आप नेता सत्येंद्र जैन के साथ खुद अरविंद केजरीवाल ने उनका चयन किया था।
 
सुकेश ने अपने अधिवक्ता अनंत मलिक के माध्यम से उपराज्यपाल को भेजे गए अपने पत्र में यह भी दावा किया कि कुछ फर्नीचर इटली से आयात किया गया था, जो मुख्यमंत्री के रहने की जगह को अंतरराष्ट्रीय स्पर्श देता है।
 
उन्होंने पत्र में यह भी लिखा कि अरविंद केजरीवाल के आवास के संबंध में चल रही जांच और सार्वजनिक धन से सरकारी आवास को भव्य बनाने के लिए किए गए खचरें का मैं पूरा खुलासा करना चाहता हूं। 
 
रेनोवेशन के बाद मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के आवास में लगाए गए महंगे फर्नीचर और बैड के लिए मेरे द्वारा भुगतान किया गया था, जो वर्तमान में जांच के दायरे में हैं।
 
पत्र में कहा गया है कि केजरीवाल और जैन के फोन पर व्हाट्सएप और फेसटाइम चैट पर मेरे द्वारा भेजी गई तस्वीरों के आधार पर केजरीवाल और सत्येंद्र जैन द्वारा व्यक्तिगत रूप से फर्नीचर का चयन किया गया था।
 
पत्र के मुताबिक उन्होंने 45 लाख रुपए की कीमत के ऑलिव हरे रंग के गोमेद पत्थर से बनी 12-सीटर डाइनिंग टेबल, उनके बेडरूम के लिए एक दूरदर्शी ड्रेसिंग टेबल और बच्चों के बेडरूम के लिए कई सामन खरीदे थे जिनकी कीमत 34 लाख रुपये थी। इसके अलावा पनेराई दीवार घड़ियां समेत कई सामान खरीदे गए थे जिनकी लाखों में कीमत थी।
कहां से खरीदे गए फर्नीचर : पत्र में सुकेश ने कहा कि फर्नीचर मेरे द्वारा मुंबई और दिल्ली से बिलिंग पर खरीदे गए थे, क्योंकि उपरोक्त सभी फर्नीचर इटली और फ्रांस से आयात किए गए थे। 
 
मेरे द्वारा मेरी फर्म के न्यूज एक्सप्रेस पोस्ट और एलएस फिशरीज से भुगतान किया गया था और मेरे, केजरीवाल और सत्येंद्र जैन के बीच व्हाट्सएप चैट के साथ रिकॉर्ड का विवरण जांच एजेंसी को दिया जाएगा।
 
चंद्रशेखर ने यहां तक दावा किया कि सभी फर्नीचर सीधे केजरीवाल के आधिकारिक आवास पर पहुंचाए गए और उनके स्टाफ सदस्य ऋषभ शेट्टी द्वारा आवास में स्थापित किए गए। एजेंसियां Edited By : Sudhir Sharma
ये भी पढ़ें
Twitter से मोहभंग : 1.5 लाख Blue यूजर्स में से 80 हजार ने कैंसिल किया सब्सक्रिप्शन