शुक्रवार, 10 जनवरी 2025
  • Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. समाचार
  3. प्रादेशिक
  4. omar abdullah
Written By
Last Modified: शुक्रवार, 29 जून 2018 (08:37 IST)

उमर अब्दुल्ला ने कहा, कश्मीर घाटी में खराब हालात के लिए पीडीपी जिम्मेदार

उमर अब्दुल्ला ने कहा, कश्मीर घाटी में खराब हालात के लिए पीडीपी जिम्मेदार - omar abdullah
श्रीनगर। नेशनल कॉन्फ्रेंस के उपाध्यक्ष एवं जम्मू और कश्मीर के पूर्व मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला ने राज्य में हालात खराब होने और व्यापक स्तर पर निराशा एवं मायूसी के माहौल के लिए पीडीपी को जिम्मेदार ठहराया है। 
 
 
अब्दुल्ला ने कहा कि पीडीपी और भाजपा ने गठबंधन कर जब सरकार बनाई तब से राज्य ने तबाही और अलगाव की भावना देखी।
 
 
बडगाम में चरार-ए-शरीफ विधानसभा क्षेत्र में पार्टी प्रतिनिधियों के सम्मेलन में अब्दुल्ला ने कहा कि पीडीपी का बार-बार अपनी बात से पलटना, वायदों को तोड़ना और 2014 के जनादेश को धोखा देने से घाटी में बड़े पैमाने पर निराशा और मायूसी फैली जिससे हालात खराब हुए। (भाषा)
 
ये भी पढ़ें
अमेरिका में एक समाचार पत्र के दफ्तर पर हमला, 5 की मौत