ओला चालकों ने हड़ताल वापस ली, उबर के साथ बात कल : मनसे
मुंबई। एप्प आधारित टैक्सी सेवा ओला के चालकों ने आज अपनी तीन दिन से चली आ रही हड़ताल वापस ले ली। हड़ताल की अगुवाई कर रही राज ठाकरे के नेतृत्व वाली महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना (मनसे) की परिवहन शाखा ने यह जानकारी दी।
मनसे ने मुंबई और अन्य स्थानों पर ओला कैब के‘ मालिकों-संचालकों’ की जीत का दावा करते हुए आज रात एक बयान जारी कर कहा कि ओला प्रबंधन ने पुलिस और शाखा के प्रतिनिधियों के साथ बातचीत में विभिन्न मांगों को पूरा करने के बारे में लिखित प्रतिबद्धता जाहिर की है।
ओला के एक प्रवक्ता ने अलग से बयान जारी कर हड़ताल को तत्काल प्रभाव से वापस लेने की पुष्टि की। इसी बीच इसी तरह की सेवा प्रदाता कंपनी उबर के चालकों की हड़ताल अब भी जारी है।
मनसे की परिवहन शाखा के अध्यक्ष संजय नाइक ने बताया, ‘उबर का एक अधिकारी कल हम लोगों से मुलाकात करेगा और उनकी हड़ताल की स्थिति के बारे में बैठक के बाद फैसला आने की उम्मीद है।’