• Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. समाचार
  3. राष्ट्रीय
  4. mumbai : students block local trains
Written By
Last Updated :मुंबई , मंगलवार, 20 मार्च 2018 (10:48 IST)

मुंबई में छात्रों का प्रदर्शन, रेल यातायात पर पड़ा असर, यात्री परेशान...

मुंबई में छात्रों का प्रदर्शन, रेल यातायात पर पड़ा असर, यात्री परेशान... - mumbai : students block local trains
मुंबई। रेलवे में नौकरी की मांग कर रहे सैकड़ों छात्रों ने माटुंगा और दादर स्टेशन के बीच आज रेल यातायात जाम कर दिया, जिससे लाखों यात्रियों को परेशानियों का सामना करना पड़ा। चार घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद किसी तरह आंदोलन को खत्म कराया गया और सेंट्रल रेलवे का एक ट्रेक खोला गया। 
 
मध्य रेलवे के एक अधिकारी ने बताया कि छात्रों ने आज सुबह करीब सात बजे रेल पटरी को जाम कर दिया जिससे माटुंगा और सीएसएमटी के बीच उपनगरीय के साथ- साथ एक्सप्रेस ट्रेन का परिचालन भी प्रभावित हुआ।
 
अधिकारी ने बताया कि माटुंगा और सीएसएमटी के बीच सभी चार लाइनें प्रभावित हैं। पुलिस और रेलवे अधिकारी छात्रों के साथ बातचीत कर रहे हैं।
 
प्रदर्शन कर रहे एक छात्र ने कहा कि पिछले चार साल से कोई भर्ती नहीं हुई है। हम एक जगह से दूसरी जगह लगातार संघर्ष कर रहे हैं। 10 से अधिक छात्र आत्महत्या कर चुके हैं। हम ऐसा होने नहीं दे सकते। 
 
अन्य छात्र ने कहा कि हम यहां से तब तक नहीं हटेंगे जब तक रेल मंत्री पीयूष गोयल हमसे आकर नहीं मिलते। डीआरएम (मुंबई डिविजन के मंडल रेल प्रबंधक) से किए हमारे सभी अनुरोध अनसुने रहे हैं। 
 
मध्य रेलवे के प्रमुख पीआरओ सुनील उदासी ने कहा कि जीआरपी और आरपीएफ जवानों के साथ मिलकर मुंबई पुलिस छात्रों से बातचीत कर रही है और रेलवे की प्राथमिकता पटरी खाली कराना है।
 
छात्र अपने हाथ में तख्तियां लेकरनारे लगाते हुए जीएम कोटा के तहत एक बार में निपटारा करने की मांग कर रहे हैं और उन्होंने कहा कि वे सरकार से नौकरी की मांग कर रहे हैं। (भाषा)