• Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. समाचार
  3. प्रादेशिक
  4. Odisha Mid-Day Meal
Written By
Last Updated : शुक्रवार, 15 सितम्बर 2017 (13:14 IST)

ओडिशा में मध्याह्न भोजन खाने के बाद 80 छात्र बीमार

ओडिशा में मध्याह्न भोजन खाने के बाद 80 छात्र बीमार - Odisha Mid-Day Meal
भवानीपटना (ओडिशा)। कालाहांडी जिले में कथित तौर पर मध्याह्न भोजन खाने के बाद 5 स्कूलों के 80 से अधिक छात्र बीमार हो गए।
 
अधिकारियों ने शुक्रवार को यहां बताया कि लांजीगढ़ प्रखंड के अंतर्गत आने वाले लुमा, कुबरी, बांधपारी, राजेन्द्रपुर और डांगरी गांवों के स्कूलों में गुरुवार को मध्याह्न भोजन खाने के बाद छात्रों ने उल्टी होने, जी मिचलाने और पेट में दर्द की शिकायत की। प्रभावित छात्रों को बिश्वनाथपुर के सरकारी अस्पताल ले जाया गया और उनमें से दो को भवानीपटना सरकारी अस्पताल रेफर कर दिया गया।
 
अधिकारियों ने बताया कि एक ट्रस्ट ने लांजीगढ़ ब्लॉक के 176 स्कूलों के लिए मध्यान्ह भोजन तैयार किया था और भेजा था। उन्होंने बताया कि तैयार खाना वाहनों में रखकर विभिन्न स्कूल ले जाया गया था।
 
जिला शिक्षा अधिकारी (डीईओ), सब क्लेक्टर और तहसीलदार ने स्थिति का जायजा लेने के लिए बिश्वनाथपुर का दौरा किया। डीईओ प्रदीप कुमार नाईक ने बताया कि 5 स्कूलों के 80 से अधिक छात्र बीमार हो गए और अस्पताल में उनका इलाज किया गया। ज्यादातर छात्रों को इलाज के बाद अस्पताल से छुट्टी दे दी गई है।
 
उन्होंने बताया कि स्थिति नियंत्रण में है और छात्रों के स्वास्थ्य में तेजी से सुधार हो रहा है। कालाहांडी के क्लेक्टर अंजान कुमार मानिक ने बताया कि जांच चली रही है और रिपोर्ट आने के बाद पता चल सकेगा कि छात्रों की तबीयत कैसे खराब हुई। (भाषा)
ये भी पढ़ें
बड़ी खबर! लंदन में भूमिगत रेलवे स्टेशन पर विस्फोट