गुरुवार, 26 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. समाचार
  3. प्रादेशिक
  4. Narottam Patel BJP MLA
Written By
Last Updated : शुक्रवार, 29 सितम्बर 2017 (19:48 IST)

भाजपा के 81 वर्षीय विधायक चुनाव लड़ने को तैयार

भाजपा के 81 वर्षीय विधायक चुनाव लड़ने को तैयार - Narottam Patel BJP MLA
अहमदाबाद। गुजरात में 81 वर्षीय भाजपा विधायक नरोत्तम पटेल ने आगामी विधानसभा चुनाव में खड़े नहीं होने के अपने पुराने रुख से पलटी मारते हुए शुक्रवार को कहा कि पार्टी अध्यक्ष अमित शाह के एक बयान का हवाला देते हुए फिर से चुनावी मैदान में उतरने का इरादा जाहिर किया है।
 
पटेल (81) सूरत के उधाना सीट से विधायक हैं। उन्होंने इस साल अप्रैल में ऐलान किया था कि वे विधानसभा चुनाव में नहीं लड़ेंगे। वे लगातार 5 बार विधानसभा चुनाव जीते हैं। बहरहाल पटेल ने शाह के उस हालिया बयान का हवाला दिया जिसमें भाजपा अध्यक्ष ने कहा था कि भाजपा में 75 वर्ष से अधिक उम्र के नेताओं के चुनाव लड़ने पर रोक का कोई नियम नहीं है।
 
पटेल ने कहा कि यह सच है कि मैंने अप्रैल महीने में कहा था कि मैं चुनाव नहीं लड़ूंगा। मैंने यह फैसला किया था कि क्योंकि मेरी पार्टी ने कहा था कि 75 साल के नेताओं के चुनाव नहीं लड़ना वांछनीय है। (भाषा)