शनिवार, 28 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. समाचार
  3. प्रादेशिक
  4. Narendra Modi poster in Varanasi
Written By
Last Updated : शनिवार, 19 अगस्त 2017 (16:06 IST)

मोदी लापता, जाने वो कौनसा देश जहां तुम चले गए...

मोदी लापता, जाने वो कौनसा देश जहां तुम चले गए... - Narendra Modi poster in Varanasi
लखनऊ। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के संसदीय क्षेत्र वाराणसी में कुछ अज्ञात लोगों ने उनके लापता होने संबंधी पोस्टर लगा दिए हैं। पोस्टर की बात सामने आने पर स्थानीय प्रशासन में हड़कंप मचा हुआ है। 
 
पोस्टर वाराणसी के प्रमुख स्थानों पर चिपकाए गए हैं। सबसे ऊपर नरेन्द्र मोदी का फोटो लगा हुआ है। उसके नीचे बड़े अक्षरों में लापता वाराणसी सांसद लिखा हुआ है। इसके साथ ही 'जाने वो कौनसा देश जहां तुम चले गए...' भी लिखा हुआ है। पोस्टर में इसका उल्लेख नहीं है कि यह किसने लगाया है, लेकिन निवेदक के सामने लाचार, बेबस एवं हताश काशीवासी लिखा हुआ है। 
 
हालांकि जैसे ही पुलिस और प्रशासन को पोस्टर लगाने जाने की सूचना मिली, रात में ही सभी पोस्टरों को हटा दिया गया।  इन पोस्टरों में यह भी लिखा है कि मोदी का पता नहीं लगने पर मजबूरन गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराने को काशीवासी मजबूर होंगे। पोस्टर किसने लगाए हैं इसकी जानकारी फिलहाल नहीं मिली है।
 
प्रशासन की ओर से इस संबंध में कोई बयान नहीं आया है, लेकिन पुलिस से जुड़े कुछ लोग दबी जुबान में मान रहे हैं कि यह किसी राजनीतिक विरोधी की साजिश हो सकती है। 
ये भी पढ़ें
ओडिशा में पटाखा कारखाने में विस्फोट, पांच की मौत