• Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. समाचार
  3. राष्ट्रीय
  4. Rahul Gandhi
Written By
Last Updated :नई दिल्ली , गुरुवार, 17 अगस्त 2017 (15:36 IST)

प्रधानमंत्री चाहते हैं ‘स्वच्छ भारत’, हम चाहते हैं ‘सच भारत’ : राहुल गांधी

प्रधानमंत्री चाहते हैं ‘स्वच्छ भारत’, हम चाहते हैं ‘सच भारत’ : राहुल गांधी - Rahul Gandhi
नई दिल्ली। कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी ने वादे पूरे नहीं करने के लिए मोदी सरकार पर बरसते हुए गुरुवार को कहा कि प्रधानमंत्री 'स्वच्छ भारत' बनाना चाहते हैं जबकि लोग 'सच भारत' बनाना चाहते हैं।
 
जदयू के असंतुष्ट नेता शरद यादव द्वारा बुलाई गई विपक्षी दलों के नेताओं की बैठक में भाग लेते हुए राहुल ने भाजपा पर 2014 के आम चुनावों में लोगों से किए गए वादे पूरे नहीं करने का आरोप लगाया जिसमें विदेशों में रखे कालेधन को वापस लाने और युवाओं के लिए रोजगार सृजित करने के वादे शामिल हैं।
 
उन्होंने सरकार के प्रमुख कार्यक्रम 'मेक इन इंडिया' को आड़े हाथ लेते हुए कहा कि देश में उपलब्ध अधिकतर उत्पाद 'मेड इन चाइना' हैं। 'साझी विरासत बचाओ' बैठक में पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह कई अन्य कांग्रेस नेताओं तथा माकपा महासचिव सीताराम येचुरी एवं भाकपा सचिव डी. राजा सहित विभिन्न वाम नेताओं ने भाग लिया।
 
राहुल ने कहा कि मोदीजी कहते हैं कि वे स्वच्छ भारत बनाना चाहते हैं किंतु हम सच भारत चाहते हैं। वे जहां भी जाते हैं, झूठ बोलते हैं। इस बारे में कांग्रेस नेता ने अधिक नहीं बोला। कांग्रेस नेताओं ने आरएसएस को आड़े हाथ लेते हुए कहा कि यह देश के संविधान को बदल देने पर तुली हुई है। (भाषा)