• Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. समाचार
  3. प्रादेशिक
  4. Nagaland
Written By
Last Updated :कोहिमा , सोमवार, 5 मार्च 2018 (11:43 IST)

रियो व उनके प्रतिद्वंद्वी जेलियांग का नगालैंड में सरकार बनाने का दावा

रियो व उनके प्रतिद्वंद्वी जेलियांग का नगालैंड में सरकार बनाने का दावा - Nagaland
कोहिमा। नगालैंड में सरकार गठन मुद्दे ने रविवार को तब नया मोड़ ले लिया, जब एनडीपीपी नेता नेफियू रियो और निवर्तमान मुख्यमंत्री एवं एनपीएफ नेता टीआर जेलियांग ने 60 सदस्यीय विधानसभा में विधायकों का बहुमत होने की बात करते हुए सरकार बनाने का दावा पेश कर दिया।
 
 
राज्य के राज्यपाल पीबी आचार्य ने दोनों नेताओं को समर्थन कर रहे विधायकों के हस्ताक्षर जमा करने के लिए 48 घंटे का समय दिया। इससे पहले दिन में नगालैंड के राज्यपाल पीबी आचार्य ने कहा कि एनडीपीपी नेता रियो के पास बहुमत है और उन्हें सरकार बनानी चाहिए। एनडीपीपी नेता रियो ने 60 सदस्यीय विधानसभा में 32 विधायकों के समर्थन का दावा किया है।
 
जेलियांग से मुलाकात के बाद आचार्य ने कहा कि रियो और जेलियांग दोनों ने बहुमत होने का दावा किया है लेकिन मैंने अभी किसी को भी सरकार बनाने के लिए आमंत्रित नहीं किया है। मैंने उन्हें समर्थन कर रहे निर्वाचित सदस्यों के हस्ताक्षर सौंपने के लिए 48 घंटे का समय दिया है।
 
उन्होंने कहा कि एक संवैधानिक प्रमुख होने के नाते मेरा कर्तव्य यह देखना है कि किसके पास बहुमत है और उसे नई सरकार बनाने के लिए आमंत्रित करूं? जो भी 30 से अधिक निर्वाचित विधायकों का हस्ताक्षर लाएगा, मैं स्वीकार कर लूंगा। आचार्य ने इससे पहले कहा था कि कि उन्होंने रियो से समर्थन कर रहे सभी 32 विधायकों के हस्ताक्षर सोमवार को तक सौंपने को कहा है।
 
भाजपा की सहयोगी नेशनलिस्ट डेमोक्रेटिक प्रोग्रेसिव पार्टी (एनडीपीपी) के महासचिव अबु मेथा ने बताया कि उनकी पार्टी और भाजपा ने क्रमश: 18 और 12 सीटें जीती हैं तथा एकमात्र जदयू विधायक और एक निर्दलीय विधायक ने इस गठबंधन को अपना समर्थन दिया है।
 
आचार्य ने कहा कि रियो ने एनडीपीपी-भाजपा के 30 विधायकों और जदयू एवं निर्दलीय विधायकों के समर्थन के पत्र भी सौंपे जिससे उनकी संख्या बल 32 हो जाती है। (भाषा)
ये भी पढ़ें
इंजन में खामी की वजह से उड़ान नहीं भर पाई इंडिगो की एयरबस