रविवार, 22 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. समाचार
  3. प्रादेशिक
  4. Muzaffarnagar
Written By
Last Modified: गुरुवार, 17 अगस्त 2017 (10:40 IST)

मुजफ्फरनगर में ठेकेदार की गोली मारकर हत्या

मुजफ्फरनगर में ठेकेदार की गोली मारकर हत्या - Muzaffarnagar
मुजफ्फरनगर। उत्तरप्रदेश में मुजफ्फरनगर के शहर कोतवाली क्षेत्र में कुछ लोगों ने जिला पंचायत के ठेकेदार गौरव मलिक की गोली मारकर हत्या कर दी।
 
पुलिस सूत्रों ने गुरुवार को यहां बताया कि पिनना निवासी ठेकेदार गौरव मलिक (35) बुधवार शाम बुढ़ाना मोड़ पर स्थित अपने कार्यालय में बैठा था। इसी दौरान उनके ही गांव का मंजीत सिंह अपने साथी के साथ कार से वहां पहुंचा और गौरव मलिक को गोली मार दी जिससे उसकी मौके पर ही मृत्यु हो गई।
 
उन्होंने बताया कि हत्या का कारण ठेके का विवाद बताया गया है। घटना के बाद हत्यारे फरार हो गए। पुलिस आरोपियों की तलाश कर रही है। घटना के बाद गांव में एहतियातन पुलिस बल तैनात कर दिया गया है। (वार्ता)
ये भी पढ़ें
कोरियाई प्रायद्वीप में नहीं होगा युद्ध : मून