• Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. समाचार
  3. प्रादेशिक
  4. Mumbai Heavy Rain
Written By
Last Modified: बुधवार, 13 सितम्बर 2017 (14:56 IST)

मुंबई में भारी बारिश

मुंबई में भारी बारिश - Mumbai Heavy Rain
मुंबई। मुंबई शहर में एक संक्षिप्त अंतराल के बाद मंगलवार रात से भारी बारिश हो रही है लेकिन अभी तक कहीं से किसी अप्रिय घटना की खबर नहीं है। स्थानीय प्रशासन के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि महानगर मुंबई में बिजली की चमक और बादलों की गरज के साथ भारी बारिश हुई।
 
भारतीय मौसम विभाग (आईएमडी) के एक अधिकारी ने बताया कि मंगलवार सुबह 8.30 बजे से बुधवार सुबह 8.30 बजे तक कोलाबा वेधशाला ने 56.8 मिलीमीटर बारिश रिकॉर्ड की गई और सांताक्रूज वेधशाला ने 103.2 मिलीमीटर बारिश दर्ज की।
 
अधिकारी के मुताबिक भारी बारिश के बाद निचले इलाकों में थोड़ा-बहुत पानी जमा हो गया लेकिन इससे यातायात प्रभावित नहीं हुआ। उन्होंने बताया कि मध्य, पश्चिमी और हॉर्बर तीनों रेलखंडों पर उपनगरीय ट्रेनें 5 से 10 मिनट की देरी से चल रही हैं लेकिन सरकारी बीईएसटी बसें अपने निर्धारित समय पर चल रही हैं।
 
अधिकारी ने बताया कि बृहन्मुंबई नगर निगम ने किसी भी तरह की स्थिति से निपटने के लिए अपनी मशीनरी को तैयार रखा है। गत 29 अगस्त को तेज हवा के साथ हुई बारिश के कारण महानगर में जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया था। (भाषा)
ये भी पढ़ें
बिना मतदान के ही सिंगापुर को मिली पहली महिला राष्ट्रपति