रविवार, 22 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. समाचार
  3. प्रादेशिक
  4. heavy rain in Thane
Written By
Last Modified: ठाणे , मंगलवार, 12 सितम्बर 2017 (10:45 IST)

भारी बारिश के बीच पेड़ गिरने से दो की मौत, नौ घायल

भारी बारिश के बीच पेड़ गिरने से दो की मौत, नौ घायल - heavy rain in Thane
ठाणे। महाराष्ट्र के ठाणे जिले में भारी बारिश के बाद एक विशाल वृक्ष के गिरने से दो व्यक्तियों की मौत हो गई जबिक नौ अन्य घायल हो गए।
 
जिला के आपदा नियंत्रण कक्ष के एक अधिकारी ने बताया कि यह सोमवार रात तकरीबन नौ बजे ये लोग भीवंडी के नरपोली इलाके में एक ऑटोमोबाइल गैराज के पास खड़े थे तभी पेड़ उनके ऊपर गिर गया।
 
उन्होंने बताया कि इस दुर्घटना में दो लोगों की मौत घटनास्थल पर ही हो गई। मृतकों की पहचान इमरान अंसारी (28) और लल्लन यादव (54) के रूप में हुई है।
 
अधिकारी ने बताया कि घायल नौ लोगों को एक सरकारी अस्पताल में ले जाया गया। उनमें से तीन व्यक्तियों को अस्पताल से छुट्टी दे दी गई जबकि बाकी लोगों का इलाज चल रहा है। (भाषा)
ये भी पढ़ें
ब्रिटेन की संसद में ब्रेग्जिट से जुड़ा विधेयक पारित