मंगलवार, 1 अप्रैल 2025
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. प्रादेशिक
  4. Mukhtar Ansari Ambulance case
Written By
Last Modified: बुधवार, 16 जून 2021 (16:47 IST)

मुख्तार अंसारी की एंबुलेंस मामले में फरार आनंद यादव गिरफ्तार, पूछताछ में किए चौंकाने वाले खुलासे

Mukhtar Ansari
लखनऊ। बाहुबली विधायक मुख्तार अंसारी के जुड़े फर्जी एम्बुलेंस मामले में वांछित 25 हजार के इनामी आनंद यादव को पुलिस ने बुधवार को क्षेत्र के फैजाबाद रोड से गिरफ्तार कर लिया। इस मामले में दो आरोपी अभी तक फरार चल रहे हैं।
 
मामले में 3 आरोपी पहले से ही जेल जा चुके हैं जबकि फरार अन्य तीन आरोपियों आनंद यादव, मुजाहिद और शाहिद के खिलाफ पुलिस अधीक्षक यमुना प्रसाद ने 25 हजार रुपए का इनाम घोषित किया था। 
 
इनमें एक आरोपी आनंद यादव को बुधवार को शहर कोतवाली पुलिस टीम को फैजाबाद रोड पर गिरफ्तार करने में सफलता मिली है। मामले के फरार अन्य आरोपियों की भी पुलिस तलाश कर रही है। मीडिया खबरों के अनुसार आनंद यादव ने पूछताछ के दौरान इस साजिश में और भी लोगों के शामिल होने की बात कबूली है।
ये भी पढ़ें
मुंबई की आवासीय सोसायटी में टीकाकरण शिविर में धोखाधड़ी का संदेह, पुलिस ने शुरू की जांच