• Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. प्रादेशिक
  4. Mother's temple decorated with crores of rupees
Written By
Last Updated : मंगलवार, 12 अक्टूबर 2021 (18:32 IST)

करोड़ों रुपयों से सजा माता का मंदिर, हर साल होती है विशेष पूजा

करोड़ों रुपयों से सजा माता का मंदिर, हर साल होती है विशेष पूजा - Mother's temple decorated with crores of rupees
आंध्र प्रदेश के नेल्लोर में एक मंदिर को नवरात्रि के मौके पर नोटों से सजाया गया है। इसकी सजावट को देखकर हर कोई मो‍हित हो रहा है। इस मंदिर में हर साल नवरात्रि और दशहरे के मौके पर मां की विशेष पूजा की जाती है और मंदिर की नोटों से विशेष सजावट की जाती है।

खबरों के अनुसार, आंध्र प्रदेश के नेल्लोर में देवी के एक मंदिर को नवरात्रि के मौके पर 5 करोड़ से ज्यादा के नोटों से सजाया गया है।इसके लिए 2,000 रुपए, 500 रुपए, 200 रुपए, 100 रुपए, 50 रुपए और 10 रुपए के नोटों का इस्तेमाल किया गया है।

इस मंदिर का नाम कन्याका परमेश्वरी है। करीब 4 साल पहले इस मंदिर का जीर्णोद्धार किया गया था, जिसमें 11 करोड़ रुपए खर्च हुए थे। मंदिर में हर साल लाखों रुपयों का चढ़ावा आता है।
ये भी पढ़ें
गजब हैं मध्यप्रदेश के ऊर्जा मंत्री तोमर, भीड़ भरी सड़क पर भैंस घुमाते नजर आए...