Picture Story : नवरात्रि में इन 10 में से एक भी मंदिर में किए माता के दर्शन तो होगी मुराद पूरी
वेदी भागवत पुराण में 108, कालिकापुराण में 26, शिवचरित्र में 51, दुर्गाप्तसति और तंत्रचूड़ामणि में शक्ति पीठों की संख्या 52 बताई गई है। साधारत: 51 शक्ति पीठ माने जाते हैं। यहां प्रस्तुत है मां दुर्गा के प्रसिद्ध 10 के चमत्कारिक और सिद्ध मंदिर जहां जाने से भक्तों की मनोकामना तुरंत ही पूर्ण हो जाती है।
चैत्र और शारदीय नवरात्रि में यहां के मंदिर की जत्थे के रूप में यात्रा की जाती है। लाखों की संख्या में लोग जाते हैं। हालांकि इन 10 मंदिरों के अलावा भी माता के कई चमत्कारिक मंदिर है। जैसे वैष्णोदेवी मंदिर, कोल्हापुरी की चामुंडा मंदिर, देवास की तुलजा भवानी और चामुण्डा मंदिर आदि।