गुरुवार, 19 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. प्रादेशिक
  4. Monsoon session begins in Uttarakhand, Dhami said cabinet expansion soon
Last Modified: देहरादून , बुधवार, 21 अगस्त 2024 (12:08 IST)

उत्तराखंड विधानसभा का मानसून सत्र शुरू, धामी ने कहा- मंत्रिमंडल विस्तार जल्द

उत्तराखंड विधानसभा का मानसून सत्र शुरू, धामी ने कहा- मंत्रिमंडल विस्तार जल्द - Monsoon session begins in Uttarakhand, Dhami said cabinet expansion soon
Monsoon session begins in Uttarakhand: उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी (Chief Minister Pushkar Singh Dhami) ने कहा कि प्रदेश मंत्रिमंडल का विस्तार जल्द ही कभी भी हो सकता है। मीडिया के एक वर्ग में पिछले कुछ समय से राज्य मंत्रिमंडल के विस्तार की अटकलें चल रही हैं। इसी बीच, मुख्‍यमंत्री धामी ने विधानसभा अध्यक्ष ऋतु खंडूरी से मुलाकात की। उत्तराखंड में बुधवार से मानसू‍न सत्र की शुरुआत हुई है। 
 
राज्य विधानसभा के बुधवार से शुरू हो रहे मानूसन सत्र से पहले गैरसैंण में एक समाचार चैनल से बातचीत में धामी ने कहा कि इस संबंध में सभी स्तरों पर चर्चा की गई है। जैसे ही यह प्रक्रिया पूरी होती है, मंत्रिमंडल का विस्तार जल्द ही किसी भी समय हो सकता है।
 
प्रदेश में भाजपा के वरिष्ठ नेताओं की हाल में पार्टी के केंद्रीय नेतृत्व के साथ हुई बैठकों ने प्रदेश में इन अटकलों को हवा दी कि प्रदेश में जल्द मंत्रिमंडल का विस्तार हो सकता है। फिलहाल धामी मंत्रिमंडल में चार रिक्तियां हैं। तीन मंत्री पद तो शुरू से ही खाली हैं जबकि चौथा स्थान पिछले साल परिवहन मंत्री चंदन रामदास के निधन से खाली हुआ है।
 
विधानसभा अध्यक्ष से मुलाकात : मुख्‍यमंत्री धामी ने ट्‍वीट कर बताया कि भराड़ीसैंण, गैरसैंण स्थित विधानसभा भवन में मानसून सत्र शुरू होने से पहले विधानसभा अध्यक्ष श्रीमती ऋतु खंडूरी से भेंट की। इससे पहले मंगलवार को मुख्‍यमंत्री धामी ने भाजपा विधानमंडल दल की बैठक में विधानसभा सत्र के संबंध में मंत्रियों मंत्रीगणों व विधायकगणों के साथ विचार विमर्श किया।
 
तीन विधेयक रखे जाएंगे पटल पर : विधानसभा अध्यक्ष खंडूरी ने सभी दलों से सदन के संचालन में सहयोग की अपील की। इस सत्र में करीब 5000 करोड़ का अनुपूरक विधेयक, उत्तराखंड लोक तथा निजी संपत्ति क्षति वसूली विधेयक, उत्तराखंड खेल विश्वविद्यालय विधेयक, जेडए-एलआर एक्ट उप्र जमींदारी विनाश और भूमि अधिनियम 150 संशोधन के लिए विधेयक पटल पर रखे जाएंगे। 
Edited by: Vrijendra Singh Jhala
ये भी पढ़ें
बदलापुर में इंटरनेट बंद, नहीं खुले स्कूल, 300 लोगों पर FIR