ईद पर गरीब मुसलमानों में 'मोदी-धामी' खाद्य किट बांटी जाएंगी : उत्तराखंड वक्फ बोर्ड
Uttarakhand News : उत्तराखंड वक्फ बोर्ड ने ईद के मौके पर गरीब मुसलमानों में निशुल्क खाद्य किट बांटेने का बृहस्पतिवार को निर्णय लिया। उत्तराखंड वक्फ बोर्ड के अध्यक्ष शादाब शम्स ने बताया कि 'मोदी-धामी' किट नाम के इस पैकेट में दो लीटर दूध, दो किलोग्राम चावल, एक किलोग्राम चीनी, एक पैकेट सेवईं और सूखे मेवे शामिल होंगे। शम्स ने बताया कि यह निर्णय बोर्ड की पहली ऑनलाइन बैठक में लिया गया। उन्होंने बताया कि इन किट के अलावा, तोहफे के तौर पर बच्चों को निशुल्क कपड़े भी दिए जाएंगे।
शम्स ने कहा कि वक्फ की संपत्तियों पर बड़े पैमाने पर अतिक्रमण के लंबित मामलों के निपटारे के लिए इस महीने के अंत तक एक अस्थायी राज्य स्तरीय वक्फ न्यायाधिकरण भी गठित किया जाएगा। बैठक में यह भी निर्णय लिया गया कि व्यवसायिक प्रयोजनों के लिए इस्तेमाल की जा रही वक्फ संपत्तियों के किराएदारों से बाजार दर या प्रचलित सर्किल दर पर किराया लिया जाए।
वक्फ बोर्ड के अध्यक्ष ने कहा, वर्तमान में बोर्ड को हजारों रुपए मूल्य की अपनी संपत्तियों से केवल 100-150 रुपए किराया मिल रहा है। हमने इसे समाप्त करने और उनसे बाजार या सर्किल दर के अनुसार किराया वसूलने का निर्णय लिया है ताकि इस प्रकार जुटाई गई धनराशि का उपयोग गरीबों के लिए किया जा सके।
बोर्ड ने ईद के बाद उन लोगों पर भी कड़ी कार्रवाई करने का फैसला किया है जो अपने बंगलों में रह रहे हैं और वक्फ की संपत्ति को दूसरों को किराए पर दिया हुआ है।(भाषा)
Edited By : Chetan Gour