रविवार, 29 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. समाचार
  3. प्रादेशिक
  4. Maoist hanging
Written By
Last Modified: गुरुवार, 25 मई 2017 (12:06 IST)

सुरक्षा बल के जवानों की हत्या के मामले में पांच माओवादियों को फांसी

सुरक्षा बल के जवानों की हत्या के मामले में पांच माओवादियों को फांसी - Maoist hanging
मुंगेर। बिहार में मुंगेर जिले की एक सत्र अदालत ने पिछले लोकसभा चुनाव के दौरान बारूदी सुरंग विस्फोट के जरिए केन्द्रीय रिजर्व पुलिस बल (सीआरपीएफ) के दो जवानों की हत्या के मामले में भारत की कम्युनिस्ट पार्टी (माओवादी) के पांच उग्रवादियों को आज फांसी की सजा सुनाई।
 
अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश (प्रथम) ज्योति स्वरूप श्रीवास्तव ने वर्ष 2014 के लोकसभा चुनाव के दौरान बारूदी सुरंग विस्फोट और गोलीबारी कर सीआरपीएफ के दो जवानों की हत्या करने के आरोप में माओवादी रत्तू कोड़ा, बिपिन मंडल, अधिक लाल पंडित, बानो कोड़ा और मन्नू कोड़ा को भारतीय दंड विधान की विभिन्न धाराओं में दोषी करार देने के बाद यह सजा सुनाई। अदालत ने इससे पूर्व 22 मई को इन माओवादियों को दोषी करार दिया था।
 
दर्ज प्राथमिकी के अनुसार 10 अप्रैल 2014 को लोक सभा चुनाव के दिन मतदानकर्मियों को लेकर जा रही सीआरपीएफ की टुकड़ी पर गंगटा-जमुई  मार्ग में सवा लाख बाबा के निकट घात लगाए सशस्त्र माओवादियों ने बारुदी सुरंग का विस्फोट करने के बाद अंधाधुंध गोलीबारी की थी। उग्रवादियों के इस हमले में बल के हवलदार सोमे गौड़ा और हवलदार रविन्द्र कुमार राय समेत 12 जवान जख्मी हो गए थे। बाद में उपचार के दौरान सोमे और रविन्द्र की मौत हो गयी थी। (वार्ता)
ये भी पढ़ें
मुंबई, लंदन हीथ्रो के बीच शुरू होगी जेट की तीसरी 'नॉन-स्टॉप' उड़ान