मुंबई, लंदन हीथ्रो के बीच शुरू होगी जेट की तीसरी 'नॉन-स्टॉप' उड़ान
मुंबई। निजी विमानन कंपनी जेट एयरवेज ने अक्टूबर से मुंबई से लंदन हीथ्रो के लिए अपनी तीसरी रोजाना ‘नॉन-स्टॉप’ सेवा शुरू करने की बुधवार को घोषणा की।
एयरलाइन ने यहां जारी एक विज्ञप्ति में कहा कि नई उड़ान से भारत और ब्रिटेन के बीच जेट की यात्री एवं मालढुलाई क्षमता में करीब 33 फीसदी की वृद्धि होगी। उसने कहा कि डेल्टा एयरलाइंस और वर्जिन एटलांटिक के साथ मिलकर इस सेवा से लंदन हीथ्रो से उत्तरी अमेरिका के लिए संपर्क बढ़ेगा।
उसने कहा कि इससे अब लंदन से उत्तरी अमेरिका के 13 गंतव्यों के लिए संपर्क समय में सुधार आएगा। इन गंतव्यों में अटलांटा, बोस्टन, डेट्रॉयट, लॉस एंजिल्स, मियामी, मिन्नियापोलिस, नेवार्क, न्यूयॉर्क, फिलाडेल्फिया, सैन फ्रांसिस्को, सिएटल, साल्ट लेक सिटी और वॉशिंगटन शामिल हैं।
जेट एयरवेज के मुख्य वाणिज्यिक अधिकारी जयराज षणमुगम ने कहा कि जेय एयरवेज मुंबई और लंदन हीथ्रो के बीच तीसरी ‘नॉन स्टॉप’ सेवा की पेशकश कर खुश है। (भाषा)