• Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. प्रादेशिक
  4. Man
Written By
Last Updated : सोमवार, 6 मई 2019 (23:16 IST)

सांप ने आदमी को काटा और आदमी ने सांप को, दोनों की मौत

Snake। सांप ने आदमी को काटा और आदमी ने सांप को, दोनों मृत! - Man
वडोदरा। गुजरात के महीसागर जिले में सर्पदंश से 60 वर्षीय एक व्यक्ति की मृत्यु हो गई, लेकिन मरने से पहले उसने भी सांप को काट लिया और उसे भी मार दिया। गांव के एक अधिकारी ने सोमवार को यह जानकारी दी। 

यहां से 120 किलोमीटर दूर संतरामपुर तहसील के अजनवा गांव में शनिवार को दोपहर बाद यह घटना हुई अजनवा गांव के सरपंच कानू बारिया ने बताया कि पर्वत गाला बारिया एक ऐसी जगह पास खड़ा था, जहां एक खेत से ट्रक पर मक्का लादा जा रहा था। तभी एक सांप बाहर निकला। उसे देखते ही अन्य लोग वहां से भाग गए, लेकिन वह यह दावा करते हुए वहीं खड़ा रहा कि वह कई सांपों को पहले भी पकड़ चुका है।
 
उन्होंने बताया कि उसने उस सांप को पकड़ लिया जिसने उसके हाथ और चेहरे पर डस लिया। इसके जवाब में पर्वत ने भी उस सांप को काट लिया और सांप को मार भी दिया।
 
सरपंच बारिया ने बताया कि उसे लुनावाड़ा शहर के एक अस्पताल में ले जाया गया और फिर हालत गंभीर देखते हुए उसे गोधरा भेज दिया गया, लेकिन सांप का जहर उसके शरीर में फैल जाने के कारण उसकी मौत हो गई। एक अधिकारी ने बताया कि अजनवा पुलिस ने इस संबंध में मामला दर्ज किया है। (भाषा)