जवाब नहीं दे सके ममता के मंत्री, स्पीकर ने लगाई फटकार
कोलकाता। पश्चिम बंगाल के विधि मंत्री मलय घटक राज्य में विधि कॉलेजों की सटीक संख्या नहीं बता पाने की वजह से विधानसभा अध्यक्ष बिमान बनर्जी के निशाने पर आ गए। विधानसभा स्पीकर ने ममता के मंत्री को इस मामले में फटकार लगाई।
पताशपुर से तृणमूल कांग्रेस के विधायक ज्योतिर्मय कर ने अपने तारांकित प्रश्न में यह जानना चाहा था कि बंगाल में कितने विधि कॉलेज हैं।
घटक ने अपने जवाब में कहा कि स्वायत्त दर्जा हासिल राष्ट्रीय विधि विज्ञान विश्वविद्यालय (एनयूजेएस) के अलावा बंगाल में राज्य सरकार के तहत कई प्रतिष्ठित विधि कॉलेजों का संचालन हो रहा है। वह हालांकि इनकी सटीक संख्या नहीं बता सके।
एक अन्य सवाल के जवाब में मंत्री ने विधानसभा को बताया कि प्रदेश की विभिन्न बार काउंसिल में 81,422 वकील पंजीकृत हैं।
विधानसभा अध्यक्ष ने घटक से कहा, विधि मंत्री होने के नाते आपको प्रदेश के विधि कॉलेजों की संख्या पता होनी चाहिए। उन्होंने सरकारी विभागों के बीच बेहतर समन्वय का भी आह्वान किया।