मंगलवार, 7 जनवरी 2025
  • Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. समाचार
  3. प्रादेशिक
  4. Madhukar Toddmal
Written By
Last Modified: सोमवार, 3 जुलाई 2017 (10:39 IST)

मराठी रंगकर्मी मधुकर तोरडमल का निधन

मराठी रंगकर्मी मधुकर तोरडमल का निधन - Madhukar Toddmal
मुंबई। जाने-माने मराठी रंगकर्मी मधुकर तोरडमल का निधन हो गया। वे 85 वर्ष के थे।

पारिवार से जुड़े सूत्रों ने बताया कि वे किडनी की समस्या से ग्रसित थे और लंबी बीमारी के बाद रविवार को उनका निधन हो गया। उनके परिवार में पत्नी और 3 बेटियां हैं।

मराठी रंगमंच के अभिनेता होने के साथ-साथ वे लेखक, अनुवादक, निर्माता भी थे। उनके नाटक 'तरुण तुर्क महातारे अर्क' के 5 हजार से ज्यादा शो हुए हैं। मराठी फिल्म 'सिंहासन' में उनके द्वारा निभाए गए राजनीतिज्ञ की भूमिका को खूब सराहना मिली थी। (वार्ता)
ये भी पढ़ें
चीन को बड़ा झटका, नए भारी मालवाहक रॉकेट का प्रक्षेपण नाकाम