गुरुवार, 9 जनवरी 2025
  • Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. समाचार
  3. प्रादेशिक
  4. LPG, LPG cylinders
Written By कीर्ति राजेश चौरसिया
Last Modified: जबलपुर , शुक्रवार, 18 नवंबर 2016 (20:08 IST)

एलपीजी सिलेंडरों से भरा ट्रक पलटा

एलपीजी सिलेंडरों से भरा ट्रक पलटा - LPG, LPG cylinders
जबलपुर। जिले के बरेला थाने के अंतर्गत मनेरी के पास बीती रात एक सिलेंडर से भरा ट्रक अनियंत्रित होकर पास के तालाब में जा घुसा। जैसे ही ट्रक पलटा, गांववाले अपने घरों से निकलकर भागने लगे। पूरी रात ग्रामीणों को दहशत में गुजारनी पड़ी। इस बीच प्रशासन का कोई भी नुमाइंदा नहीं पहुंचा।
जानकारी के अनुसार बरेला के पास मनेरी गैस प्लांट है, जहां रोजाना सिलेंडर से लद्दे सैकड़ों ट्रक में प्लांट में रिफलिंग के लिए आते हैं।  बीती रात सिलेंडरों से भरा ट्रक पलटने से ग्रामीण और भी डरे हुए हैं, क्योंकि सभी सिलेंडर भरे हुए हैं और उनके विस्फोट से होने वाली तबाही की आशंका को लेकर जी रहे है। न तो प्रशासन और न ही कंपनी के अधिकारी हालातों का जायजा लेने पहुंचे हैं। 
ये भी पढ़ें
खजुराहो में विदेशी दिव्यांग परेशान (वीडियो)