शनिवार, 5 अप्रैल 2025
  • Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. समाचार
  3. प्रादेशिक
  4. LED bulb found in bull stomach
Written By
Last Modified: तंजावुर , गुरुवार, 20 अप्रैल 2017 (14:45 IST)

सांड के पेट से निकला एलईडी बल्ब!

LED bulb
तंजावुर। तंजावुर के एक संस्थान के पशु चिकित्सकों ने एक सांड के पेट से 38.4 किलोग्राम प्लास्टिक की थलियां और एक एलईडी बल्ब निकाला।
 
तिरुचिरापल्ली जिले का अय्यप्पन सांड को भूख न लगने और कमजोरी की शिकायत के बाद बुधवार को यहां वेटर्निटी कॉलेज एंड रिसर्च इंस्टीट्यूट के टीचिंग वेटरनली क्लीनिकल कंप्लेक्स लेकर आया था। इस सांड का इस्तेमाल जल्लीकट्टू में किया गया था। जांच के बाद उसकी सर्जरी की गई।
 
टीवीसीसी सूत्रों ने बताया कि सर्जरी के बाद पशु के पेट से चिकित्सकों ने 38.4 किलोग्राम प्लास्टिक की थैलियां, एक एलईडी बल्ब, सेफ्टी पिन, नाखून और रस्सी निकाली। (भाषा)
ये भी पढ़ें
योगी सरकार की नजर अब अखिलेश के साइकिल ट्रैक पर