रविवार, 27 अप्रैल 2025
  • Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. समाचार
  3. प्रादेशिक
  4. Lashkar e Taiba in kashmir
Written By
Last Updated :जम्मू , बुधवार, 24 मई 2017 (09:13 IST)

मारा गया जवानों के सिर काटने वाला आतंकवादी

Jawans
जम्मू। सेना के एक अधिकारी ने मंगलवार को कहा कि ऐसा माना जा रहा है कि थलसेना की उस जवाबी कार्रवाई में लश्कर ए तैयबा का एक आतंकवादी मारा गया, जो इस महीने की शुरुआत में पाकिस्तानी सैनिकों द्वारा पुंछ जिले में नियंत्रण रेखा पार कर 2 भारतीय सुरक्षा बलों के सिर काटे जाने के बाद की गई थी।
 
अधिकारी ने कहा कि पाकिस्तान के बहावलपुर में मुख्य मार्ग बिद्दरशेर का निवासी अबु अली शेराज उर्फ इबिनी अबुल माजिद 1 मई को कृष्णा घाटी सेक्टर में हमला करने वाले पाकिस्तान के बॉर्डर एक्शन टीम का सदस्य था।
 
अधिकारी ने पाकिस्तान की खुफिया जानकारी का हवाला देते हुए कहा कि संभवत: शेराज जवानों के सिर काटे जाने की घटना के बाद सेना की जवाबी कार्रवाई में मारा गया। अधिकारी ने कहा कि उसका शव नहीं मिल सका, क्योंकि इलाके में भारी गोलेबारी के कारण तलाश अभियान नहीं चलाया जा सका।
 
उन्होंने पाकिस्तान की खुफिया जानकारी का जिक्र करते हुए कहा कि आतंकवादी का शव संभवत: पाकिस्तान को भी नहीं मिला, क्योंकि 16 मई को उसकी गैरमौजूदगी में उसका अंतिम संस्कार किया गया। (भाषा)
ये भी पढ़ें
सीबीएसई बोर्ड 12वीं और 10वीं के परीक्षा परिणाम देखें यहां पर...