• Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. समाचार
  3. राष्ट्रीय
  4. Cbse board Results 2017
Written By
Last Updated : बुधवार, 24 मई 2017 (14:03 IST)

सीबीएसई बोर्ड 12वीं और 10वीं के परीक्षा परिणाम देखें यहां पर...

सीबीएसई बोर्ड 12वीं और 10वीं के परीक्षा परिणाम देखें यहां पर... - Cbse board Results 2017
केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (सीबीएसई) 12वीं कक्षा की परीक्षा के नतीजे आज घोषित नहीं किए जाएंगे। ग्रेस मार्क्स पर हाईकोर्ट के आदेश के बाद यह फैसला किया गया है। 

बोर्ड द्वारा रिजल्‍ट घोषित होने के बाद आप किन वेबसाइट्स पर और कैसे रिजल्‍ट देख सकते हैं आओं यह जानते हैं।
 
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक सीबीएसई बोर्ड का 12वीं का रिजल्‍ट 24 मई को आने की पूरी उम्‍मीद है। वैसे तो CBSE Board द्वारा इस रिजल्‍ट की अधिकारिक घोषणा अभी नहीं की गई है, लेकिन बोर्ड यह पहले ही कह चुका है कि 27 मई से पहले हर हाल में रिजल्‍ट जारी कर दिया जाएगा।
 
उल्लेखनीय है कि देश के सबसे लोकप्रिय बोर्ड CBSE की इस साल की 12वीं की परीक्षा में करीब 11 लाख स्‍टूडेंट्स ने परीक्षा दी थी, जबकि 10वीं में 8,86,506 छात्रों ने परीक्षा दी थी।
 
ऐसे देखें सकते हैं रिजल्ट : जैसे ही सीबीएसई बोर्ड रिजल्‍ट जारी करेगा, वैसे ही आप कुछ खास वेबसाइट्स पर अपना रिजल्‍ट देख सकते हैं। आप अपना रिजल्‍ट बोर्ड का ऑफीशियल वेबसाइट cbse.nic.in पर देख सकते हैं। इसके अलावा results.nic.in और cbseresults.nic.in पर भी परीक्षा परिणाम देखा जा सकता है।  
 
परिणाम देखने के लिए आपके पास आपका रोल नंबर तैयार रखिए। सबसे पहले वेबसाइट पर दिए CBSE 12th Results 2017 लिंक पर जाएं। वहां दिए रोल नंबर ऑप्‍शन के आगे अपना रोल नंबर टाइप करें। फिर सबमिट करें और कुछ ही सेकेंड में आपका रिजल्‍ट आपके सामने होगा। आप मोबाइल फोन के ब्राउजर पर भी इन वेबसाइट्स के द्वारा रिजल्‍ट देख सकते हैं।
 
परिणाम जो भी हो लेकिन आप हताश या निराश न हो। परिणाम से बढ़कर है जिंदगी और उससे भी बढ़कर है आपका आत्मविश्वास। जिंदगी में उतार चढ़ाव चलते रहते हैं। सफलता और असफलता के बारे में सोचना छोड़कर बस कर्म पर ध्यान दें। अभी आपको लंबा सफर तय करना है। हौंसला बुलंद रखें।