शुक्रवार, 10 जनवरी 2025
  • Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. समाचार
  3. प्रादेशिक
  4. Kashmir terrorism
Written By
Last Modified: श्रीनगर। , सोमवार, 12 जून 2017 (08:40 IST)

श्रीनगर में CRPF कैंप पर आतंकियों ने फेंका ग्रेनेड, चार घायल

श्रीनगर में CRPF कैंप पर आतंकियों ने फेंका ग्रेनेड, चार घायल - Kashmir terrorism
दक्षिण कश्मीर में एक पुलिस स्टेशन पर और श्रीनगर में सड़क के किनारे बंकर में रविवार रात हुए आतंकवादी हमलों में कम से कम 4 लोग घायल हो गए जिसमें 3 पुलिसकर्मी और सीआरपीएफ का जवान शामिल है।  
 
आधिकारिक सूत्रों के अनुसार उग्रवादियों ने श्रीनगर में सराफ कदाल में सड़क के किनारे बने बंकर में हैंड ग्रेनेड से हमला किया जिसमें केन्द्रीय रिजर्व पुलिस बल (सीआरपीएफ) का एक जवान घायल हो गया। घायल जवान की पहचान विकास पांडे के रूप में हुई है। इसके अलावा तीन पुलिस कर्मी फारूख अहमद, तारिक अहमद और नजीर अहमद भी इस हमले में घायल हो गए।
 
पुलिस ने बताया कि घायलों को अस्पताल में भर्ती करा दिया गया है और हमलावरों की तलाश में व्यापक अभियान चलाया गया है। सूत्रों ने बताया कि उग्रवादियों ने दक्षिणी कश्मीरी जिले शोपियां स्थित एक पुलिस स्टेशन पर भी स्वचालित हथियारों से हमला किया। हालांकि यहां पर किसी के हताहत होने की खबर नहीं है।
 
पुलिस ने बताया कि हमलावर रात के अंधेरे का फायदा उठाकर भागने में सफल रहे और पुलिस उनकी तलाश कर रही है। (वार्ता)    
ये भी पढ़ें
महाराष्ट्र 10वीं बोर्ड का रिजल्ट आज हो सकता है जारी