गुरुवार, 3 अप्रैल 2025
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. प्रादेशिक
  4. Kashi Vishawanath Dham accident
Written By अवनीश कुमार
Last Updated : मंगलवार, 1 जून 2021 (09:25 IST)

काशी विश्वनाथ धाम में बड़ा हादसा, 2 मंजिला मकान गिरने से 2 मजदूरों की मौत

Kashi Vishawanath Dham
वाराणसी। उत्तर प्रदेश के वाराणसी में मंगलवार को 2 मंजिला भवन गिरने से 2 मजदूरों की मौत हो गई, जबकि 7 मजदूर घायल हो गए। घायलों को आनन-फानन में वाराणसी के शिव प्रसाद गुप्त मंडलीय अस्पताल में भर्ती कराया गया। हादसे में घायल सभी मजदूर पश्चिम बंगाल के मालदा के रहने वाले हैं।

मीडिया खबरों के अनुसार, यह हादसा करीब साढ़े तीन कॉरिडोर परिसर स्थित 2 मंजिला भवन जिसमें अस्थायी रूप से कॉरिडोर के निर्माण में लगे मजदूर रहते हैं। वह अचानक भरभरा कर गिर गया।

मलबे के नीचे दबे मजदूरों को देख अन्य मजदूरों ने इसकी सूचना पुलिस को देते हुए बचाव कार्य शुरू कर दिया वही सूचना पर पहुंची पुलिस ने रेस्क्यू ऑपरेशन चलाकर सभी को बाहर निकाला और अस्पताल भिजवाया,जहां डॉक्टरों ने 2 मजदूरों को मृत घोषित कर दिया है।

घटना को लेकर दशाश्वमेध थाना प्रभारी राजेश सिंह ने बताया कि मृतक मजदूरों के परिवार को सूचना दी गई है।
घायल और मृतक सभी एक गांव के हैं। सभी यहां कॉरिडोर में मजदूरी करने के लिए आए थे।
ये भी पढ़ें
Coronavirus 3rd Wave: क्या बच्चों को कोरोना से बचा सकता है फ्लू का टीका?