शनिवार, 21 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. प्रादेशिक
  4. Chhattisgarh laborer death
Written By
Last Modified: रविवार, 30 मई 2021 (17:04 IST)

छत्तीसगढ़ में बड़ा हादसा, 3 मजदूरों की मौत

छत्तीसगढ़ में बड़ा हादसा, 3 मजदूरों की मौत - Chhattisgarh laborer death
कोरबा। छत्तीसगढ़ के सूरजपुर जिले में एक निर्माणाधीन कुएं का हिस्सा ढह जाने से 3 व्यक्तियों की मौत हो गई। ये सभी मजदूर बताए जा रहे हैं। पुलिस ने रविवार को बताया कि यह घटना शनिवार की शाम ओडगी पुलिस थाना क्षेत्र के अंतर्गत धारसेड़ी गांव में हुई जहां 6 लोग कुएं की खुदाई कर रहे थे।

पुलिस के एक अधिकारी ने बताया कि वे जब दिन का काम खत्म करने वाले थे मिट्टी का एक टीला उन पर गिर गया और सभी 6 लोग मलबे के नीचे फंस गए।

उन्होंने बताया कि मौके पर मौजूद स्थानीय लोगों ने 3 लोगों को बाहर निकाला और फिर पुलिस को सूचना दी। पुलिस के एक दल ने मौके पर पहुंच बचाव अभियान शुरू किया। पुलिस के मुताबिक मनरेगा योजना के तहत कुआं खोदने का काम चल रहा था। (इनपुट भाषा)
ये भी पढ़ें
Weather Alert : मौसम विभाग ने जताया केरल में मानसून की देरी का अनुमान