रविवार, 13 अप्रैल 2025
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. प्रादेशिक
  4. JDU to protest tin talaq bill in Rajya Sabha
Written By
Last Modified: पटना , शुक्रवार, 14 जून 2019 (14:38 IST)

तीन तलाक बिल का राज्यसभा में विरोध करेगा जदयू

JDU
पटना। राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (राजग) का प्रमुख घटक और बिहार में सत्तारूढ़ जदयू राज्यसभा में तीन तलाक विधेयक का विरोध करेगा।
 
वरिष्ठ जदयू नेता और बिहार सरकार में उद्योग मंत्री श्याम रजक ने शुक्रवार को कहा कि उनकी पार्टी तीन तलाक बिल का राज्यसभा में विरोध करेगी। उन्होंने कहा कि इससे जदयू और भाजपा के रिश्ते में कोई असर नहीं पड़ेगा।
 
रजक ने कहा कि जदयू मजबूती के साथ राजग में है और विवादास्पद मुद्दों पर उसके रुख से भाजपा के साथ उसके रिश्ते पर कोई असर नहीं पड़ने वाला है।

उन्होंने कहा कि जब से जदयू का भाजपा के साथ रिश्ता है तब से ही उसका रुख स्पष्ट रहा है कि वह विवादास्पद मुद्दों पर उसके साथ नहीं है। इसलिए, तीन तलाक के मुद्दे पर राज्यसभा में विरोध करने से भाजपा जदयू के रिश्ते पर कोई असर नहीं पड़ेगा। (वार्ता) 
 
ये भी पढ़ें
देश में पहली बार बिजली कटौती की अफवाह फैलाने पर राजद्रोह का केस दर्ज, एक गिरफ्तार