गुरुवार, 23 जनवरी 2025
  • Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. समाचार
  3. प्रादेशिक
  4. Jayalalitha last days video viral
Written By
Last Updated :चेन्नई , बुधवार, 20 दिसंबर 2017 (13:59 IST)

चुनाव से पहले वायरल हुआ जयललिता के आखिरी दिनों का वीडियो

चुनाव से पहले वायरल हुआ जयललिता के आखिरी दिनों का वीडियो - Jayalalitha last days video viral
चेन्नई की आरके नगर सीट पर उपचुनाव से एक दिन पहले तमिलनाडु की पूर्व मुख्यमंत्री जे जयललिता के आखिरी दिनों का एक वीडियो वायरल हो गया। यह दावा किया जा रहा है कि यह वीडियो दिनाकरण गुट की तरफ से जारी किया गया है। हालांकि चुनाव आयोग ने इस वीडियो पर रोक लगा दी है।
 
यह वीडियो जयललिता के आखिरी दिनों का है जब वह अस्पताल में भर्ती थी। इस वीडियो में जयललिता बैठी हुई नजर आ रही हैं। इसी वीडियो के एक दृश्य में वह प्लास्टिक के गिलास में कुछ पीती हुई दिखाई दे रही हैं।
 
जयललिता को पिछले साल 22 सितम्बर की रात खराब स्वास्थ्य की वजह से अपोलो अस्पताल में भर्ती कराया गया था और पांच दिसम्बर को उनका निधन हो गया था।

द्रमुक विधायक टीकेएस इलांगोवन ने कहा कि उस समय लोगों को जयललिता के स्वास्थ्य के बारे में जानकारी दी जानी चाहिए थी। पर उस समय यह वीडियो जारी नहीं किया गया। अब व्यक्तिगत फायदे के लिए यह वीडियो वाइरल किया गया है। यह आचार संहिता का उल्लंघन है, हम चुनाव आयोग से शिकायत करेंगे। 
 
उल्लेखनीय है कि जयललिता की आरके नगर सीट पर गुरुवार को मतदान होगा। यहां मुख्य मधुसूदनन, मरूथुगनेश और दिनाकरण के बीच है। इस सीट पर मतदान 21 दिसंबर को कराया जाएगा और मतों की गिनती 24 दिसंबर को होगी।