गुरुवार, 26 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. समाचार
  3. प्रादेशिक
  4. Jammu Kashmir
Written By
Last Updated : सोमवार, 21 मई 2018 (13:39 IST)

जम्मू कश्मीर में बेमौसम बर्फबारी में फंसे 18 यात्रियों को बचाया गया

जम्मू कश्मीर में बेमौसम बर्फबारी में फंसे 18 यात्रियों को बचाया गया - Jammu Kashmir
जम्मू। बेमौसम बर्फबारी के कारण जम्मू-कश्मीर के अनंतनाग और किश्तवाड़ जिले के बीच एक जगह फंसे 18 यात्रियों को पुलिस ने त्वरित अभियान के बाद बचा लिया।
 
 
एक अधिकारी ने बताया कि पुलिस को सूचना मिली थी कि अनंतनाग से आ रहीं 6 गाड़ियां खराब मौसम के कारण बीच रास्ते में फंस गई हैं। उन्होंने कहा कि सिंथन टॉप पर शनिवार को भारी बारिश और बर्फबारी हुई थी।
 
उन्होंने कहा कि बर्फबारी और लगातार बारिश के कारण किश्तवाड़ की तरफ 6 गाड़ियों में जा रहे बच्चों और महिलाओं सहित 18 लोग फंस गए। अधिकारी ने कहा कि पुलिस ने रास्ता साफ किया और सभी 18 लोगों को वहां से सुरक्षित निकाला। (भाषा)
ये भी पढ़ें
कानपुर देहात में जहरीली शराब पीने से मरने वालों की संख्या 5 पहुंची, 2-2 लाख का मुआवजा