मंगलवार, 7 जनवरी 2025
  • Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. समाचार
  3. प्रादेशिक
  4. Jamia Miliya Islamia university website hack
Written By
Last Updated : मंगलवार, 22 मई 2018 (14:27 IST)

जामिया मिलिया इस्लामिया यूनिवर्सिटी की वेबसाइट हैक, लिखा हैप्पी बर्थडे पूजा

जामिया मिलिया इस्लामिया यूनिवर्सिटी की वेबसाइट हैक, लिखा हैप्पी बर्थडे पूजा - Jamia Miliya Islamia university website hack
नई दिल्ली। जामिया मिलिया इस्लामिया विश्वविद्यालय की आधिकारिक वेबसाइट को सोमवार देर रात हैक कर लिया गया। हालांकि, विश्वविद्यालय के एक अधिकारी ने बताया कि छह घंटे के बाद इसे ठीक कर लिया गया। 
 
विश्वविद्यालय की अधिकारिक वेबसाइट पर कल रात मुख्य पृष्ठ के बजाय निजी तौर पर दिया गया जन्मदिन का शुभकामना संदेश नजर आ रहा था। यहां लिखा था, 'हैप्पी बर्थडे पूजा, योर लव।' 
 
विश्वविद्यालय की मीडिया समन्वयक साईमा सईद ने बताया, 'यह दुर्भाग्यपूर्ण है कि किसी ने निजी संदेश भेज ने के लिए इस तरह की शरारत की। हम इस मुद्दे को गंभीरता से ले रहे हैं। एक बैठक की जाएगी और हम भविष्य की कार्रवाई पर निर्णय लेंगे।'
 
उन्होंने कहा कि विश्वविद्यालय को कल रात 12 और एक बजे के बीच हैकिंग के बारे में सूचना मिली। हमारी पहली प्रतिक्रिया इसे ठीक करने की थी और हम छह घंटे में यह करने में कामयाब रहे।
 
पहले भी कई शैक्षणिक संस्थाओं की वेबसाइट को हैक किया गया है। इनमें दिल्ली, मद्रास, बॉम्बे और खड़गपुर के आईआईटी, दिल्ली विश्वविद्यालय और अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय शामिल हैं। (भाषा)