• Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. समाचार
  3. प्रादेशिक
  4. Jallikattu: Video Shows Cop Setting Auto Ablaze
Written By
Last Modified: मंगलवार, 24 जनवरी 2017 (12:30 IST)

जल्लीकट्‍टू : वीडियो में दिखी पुलिस की हिंसा (देखें)

जल्लीकट्‍टू : वीडियो में दिखी पुलिस की हिंसा (देखें) - Jallikattu: Video Shows Cop Setting Auto Ablaze
चेन्नई में जल्लीकट्‍टू आंदोलन का एक और पक्ष सामने आया है, जिसमें पुलिस भी हिंसा करती हुई दिखाई दे रही है। हालांकि पुलिस की ओर किसी भी तरह की हिंसा में शामिल होने के आरोपों का खंडन किया है। तमिलनाडु में जल्लीकट्टू आंदोलन सात दिनों से चल रहा है। 
 
उल्लेखनीय जल्लीकट्‍टू आंदोलन जो अब तक शांतिपूर्ण था, हिंसक हो गया है। प्रदर्शनकारी भी तोड़फोड़ और हिंसा पर उतारू हो गए हैं। इस बीच, फेसबुक पर एक वीडियो भी वायरल हो रहा है, जिसमें पुलिस हिंसा में शामिल दिखाई दे रही है। 
 
वीडियो में साफ दिखाई दे रहा है कि पुलिसकर्मी पत्थर फेंक रहे हैं। वहीं एक पुलिसकर्मी घर के बाहर खड़ी महिला पर भी डंडे फटकार रहा है। एक ने महिला से प्लास्टिक की बाल्टी छीनकर सड़क पर जोर से दे पारी और वह टूट गई। एक अन्य शॉट में दिखाई दे रहा है कि पुलिसकर्मी एक वाहन को आग लगा रहे हैं। वीडियो दक्षिण के एक समाचार चैनल का ही है, हालांकि इसकी पुष्टि नहीं हो पाई है। 
 
दक्षिण के सुपर सितारे कमल हासन ने भी ट्‍वीट कर इस वीडियो पर सवाल उठाते हुए पूछा है कि यह क्या है? आंदोलन का समर्थन कर रहे कमल हासन ने कहा कि अहिंसा बनाए रखें, इससे हमें जीत हासिल करने में मदद मिलेगी। दुनिया हमें देख रही है। (वीडियो सौजन्य : फेसबुक)
ये भी पढ़ें
मुलायम की बहू अपर्णा की मुश्किल, जहां दो कदम भी नहीं चली साइकिल...