शनिवार, 28 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. प्रादेशिक
  4. उत्तर प्रदेश के 8 जिलों में बंद रहेगा इंटरनेट
Written By
Last Updated : गुरुवार, 26 दिसंबर 2019 (19:54 IST)

उत्तर प्रदेश के 8 जिलों में बंद रहेगा इंटरनेट

Uttar Pradesh | उत्तर प्रदेश के 8 जिलों में बंद रहेगा इंटरनेट
लखनऊ। राज्य में हिंसा की आशंका के मद्देनजर उत्तर प्रदेश के 8 जिलों में इंटरनेट सेवा बंद कर दी गई है। इस बीच, मुस्लिम धर्मगुरु ने लोगों से अमन-चैन की अपील की है।

प्राप्त जानकारी के मुताबिक राज्य के 8 जिलों- गाजियाबाद, आगरा, मथुरा, फिरोजाबाद, सहारनपुर, शामली, बुलंदशहर और संभल में गुरुवार रात 10 बजे से शुक्रवार रात 10 बजे तक इंटरनेट सेवाएं बंद करने का फैसला लिया गया है।

बताया जा रहा है कि यह फैसला शुक्रवार को होने वाली जुमे की नमाज के मद्देनजर लिया गया है। पिछले जुमे को भी राज्य में कई स्थानों पर हिंसा भड़की थी, जिसमें आधा दर्जन से ज्यादा लोगों की मौत हो गई थी।
इस बीच, मुस्लिम धर्मगुरु खालिद रशीद फिरंगी महली ने एक टीवी चैनल पर मुस्लिमों से अपील की है कि वे जुमे के दिन रोजा रखें और अमन-चैन की दुआ के लिए नमाज पढ़ें।