• Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. समाचार
  3. प्रादेशिक
  4. Internet, top search, Vyapam, scam, MP
Written By
Last Modified: सोमवार, 20 जुलाई 2015 (16:18 IST)

नेट पर टॉप सर्च में शामिल हुआ व्यापमं, मंत्री ने बताया फर्जी

Internet
पूरे देश को हिलाकर रख देने वाले मध्यप्रदेश के व्यापमं घोटाले ने विकिपीडिया पर भी सनसनी फैला दी है। विकिपीडिया के मुताबिक तकरीबन 5000 वर्तमान अंतरराष्ट्रीय मुद्दों में से व्यापमं सबसे ज्यादा सर्च किए जाने वाले टॉपिक में 19वें नंबर पर रहा। इसके पेज को 6 लाख 22 हजार 562 लोगों ने देखा।
यहां तक कि हफ्ते के सर्वाधिक चर्चित लेखों में भी व्यापमं घोटाला टॉप-15 में शामिल रहा। जाहिर है इस मुद्दे पर विपक्षी कांग्रेस जहां शिवराज सरकार पर हमलावर है तो सरकार के मंत्री खुद गूगल पर ही सवाल उठा रहे हैं।

 इस मामले पर जब मध्यप्रदेश की कानून मंत्री कुसुम मेहदेले से बात की गई तो उन्होंने कहा कि व्यापमं फर्जी नहीं है लेकिन गूगल फर्जी है। अभी सीबीआई की जांच रिपोर्ट आई नहीं है। गूगल कौन होता है रिपोर्ट देने वाला।