शनिवार, 5 अक्टूबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. प्रादेशिक
  4. Illegal weapons brought from Indore seized in Bhiwani
Written By
Last Modified: भिवानी (हरियाणा) , गुरुवार, 28 दिसंबर 2023 (23:17 IST)

भिवानी में इंदौर से लाए गए अवैध हथियार जब्त, 3 लोग गिरफ्तार

भिवानी में इंदौर से लाए गए अवैध हथियार जब्त, 3 लोग गिरफ्तार - Illegal weapons brought from Indore seized in Bhiwani
Illegal weapons seized in Bhiwani : भिवानी में सदर थाना क्षेत्र के नकीपुर गांव से पुलिस ने भारी मात्रा में अवैध हथियार जब्त किए हैं, जिसे कथित तौर पर मध्य प्रदेश के इंदौर से लाया गया था। पुलिस ने इस मामले में 3 लोगों को गिरफ्तार किया है।
 
पुलिस ने यह जानकारी दी। पुलिस ने बताया कि मामले में तीन लोगों को गिरफ्तार किया गया है। भिवानी के पुलिस अधीक्षक वरुण सिंगला ने गुरुवार को बताया कि अपराध जांच एजेंसी (सीआईए) द्वितीय प्रभारी निरीक्षक रवींद्र कुमार को लोहारू क्षेत्र के नकीपुर गांव में इंदौर से भारी मात्रा में अवैध हथियार लाने की सूचना मिली थी।
 
उन्होंने बताया कि इस पर कार्रवाई करते हुए टीम ने नकीपुर गांव में एक खेत में बने मकान पर छापा मारा और हथियार जब्त किए। सिंगला ने बताया कि पुलिस ने इस संबंध में शस्त्र अधिनियम की संबंधित धाराओं के तहत मामला दर्ज किया है।
 
उन्होंने बताया कि मामले में तीन लोगों को गिरफ्तार किया गया है जिनकी पहचान चहड़कलां निवासी सुनील कुमार (23), सिंघानी निवासी संदीप उर्फ लाला (19) और आशीष उर्फ दिनेश (20) के तौर पर की गई है।
 
पुलिस अधीक्षक ने बताया कि मौके से 17 अवैध पिस्तौल, एक कर्बाइन, आठ मैगजीन व 53 कारतूस बरामद किए गए हैं। सिंगला ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है। (भाषा)
Edited By : Chetan Gour 
ये भी पढ़ें
बेंगलुरु में तोड़फोड़ की घटनाओं के बाद CM सिद्धारमैया ने दी चेतावनी